रायबरेली : प्रदेश के 20 जिलों में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन इस बीच जिले में प्रथम चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा बैलेट पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जो वायरल होने के बाद दो दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने सोशल मीडिया से ही जिले के पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच थाना प्रभारी को सौंप दी है.
इसे भी पढे़- पंचायत चुनाव 2021: मुलायम सिंह यादव के परिवार ने डाला वोट
दरअसल, जिले में 15 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान किया गया था. आरोप के अनुसार, जिले की सलोन तहसील के डीह विकास खंड के अंटावा प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर मतदान करने गए पवन कुमार ने मतदान के बाद बैलेट पेपरों की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो कि वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गई. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीह थानाध्यक्ष को सौंप दी और रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया. जांच कर रहे डीह थाना प्रभारी राकेश यादव से मामले के विषय में जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है, जल्द ही जांच की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी.
आप को बता दें कि मतदान की प्रक्रिया पूर्णता गोपनीय है. अगर मतदान के बाद इसको कोई सार्वजनिक करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.