रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ गांव के ग्रामप्रधान पर दिनदहाड़े चौराहे पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस बीच मौके पर मौजूद लोग मूक दर्शक बन कर देखते रहे. प्रधान को मरा समझकर हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना प्रधान के परिजनों को दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे और घायल प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला :-
- भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम भुएमऊ में मौजूदा समय के प्रधान देशराज पर हुआ हमला.
- शुक्रवार को प्रधान देशराज किसी काम से चौराहे पर आए थे.
- आधा दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से उनपर हमला बोल दिया.
- ये देख वंहा पर भगदड़ मच गई.
- हमलावरों ने प्रधान को मरा समझकर उसे वहीं छोड़ मौके से फरार हो गए.
- मामले की सूचना मिलते ही प्रधान के परिजन मौके पर पहुंचे.
- उस समय प्रधान बेहोश था.
- घरवाले उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.
- जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
'भुएमऊ के प्रधान को घायल अवस्था मे लाया गया था. उनके सिर में चोट है. अभी हालात स्थिर है लेकिन सिटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है.
- डॉ रोशन सिंह पटेल , चिकित्सक जिला अस्पताल