ETV Bharat / state

रायबरेली में 17 दिसंबर को गरजेंगे अखिलेश यादव, दो दिन में छह जनसभाओं में लेंगे भाग

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:17 PM IST

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 दिसंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में छह चुनावी जनसभाएं करेंगे.

सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी दी.
सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी दी.

रायबरेलीः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के हर जिले में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इस कड़ी में 17 दिसंबर को वह रायबरेली पहुंच रहे हैं. यहां वह दो दिन प्रवास करेंगे. इस दौरान वह छह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सपा नेताओं ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

रायबरेली यूपी में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. वर्ष 2017 के चुनाव में यहां सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार सपा अकेले चुनाव लड़ रही है.

सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी दी.

सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के मुताबिक 17 दिसंबर को अखिलेश यादव लखनऊ से विजय रथ लेकर चुरुवा बार्डर से जिले में प्रवेश करेंगे. यहां उनका कई जगह सपाई स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः निषाद आरक्षण को लेकर भाजपा पशोपेश में, निषादों की राजनीति को लेकर शुक्रवार होगा अहम दिन

बछरांवा विधानसभा में वह पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह हरचंदपुर विधानसभा के गुरुबख़्सगंज कस्बे में दूसरी जनसभा करेंगे. इसके बाद वह सरेनी विधानसभा के लालगंज कस्बे में जनसभा करेंगे.

उसके बाद वह रायबरेली लौटेंगे और लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन यानी 18 दिसंबर को वह जिले की सदर विधानसभा के मुंशीगंज कस्बे में जनसभा करेंगे.

इसके बाद वह ऊंचाहार विधानसभा और सलोन विधानसभा में भी चुनावी जनसभा करेंगे. वहां से वह रायबरेली होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनके साथ सपा के कई वरिष्ठ नेता भी होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेलीः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के हर जिले में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. इस कड़ी में 17 दिसंबर को वह रायबरेली पहुंच रहे हैं. यहां वह दो दिन प्रवास करेंगे. इस दौरान वह छह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सपा नेताओं ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

रायबरेली यूपी में कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. वर्ष 2017 के चुनाव में यहां सपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार सपा अकेले चुनाव लड़ रही है.

सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने यह जानकारी दी.

सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के मुताबिक 17 दिसंबर को अखिलेश यादव लखनऊ से विजय रथ लेकर चुरुवा बार्डर से जिले में प्रवेश करेंगे. यहां उनका कई जगह सपाई स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः निषाद आरक्षण को लेकर भाजपा पशोपेश में, निषादों की राजनीति को लेकर शुक्रवार होगा अहम दिन

बछरांवा विधानसभा में वह पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह हरचंदपुर विधानसभा के गुरुबख़्सगंज कस्बे में दूसरी जनसभा करेंगे. इसके बाद वह सरेनी विधानसभा के लालगंज कस्बे में जनसभा करेंगे.

उसके बाद वह रायबरेली लौटेंगे और लोक निर्माण विभाग के गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन यानी 18 दिसंबर को वह जिले की सदर विधानसभा के मुंशीगंज कस्बे में जनसभा करेंगे.

इसके बाद वह ऊंचाहार विधानसभा और सलोन विधानसभा में भी चुनावी जनसभा करेंगे. वहां से वह रायबरेली होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनके साथ सपा के कई वरिष्ठ नेता भी होंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.