ETV Bharat / state

सपा नेताओं के घरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर बोले अखिलेश, अब आयकर विभाग भी लड़ेगा चुनाव - SP National Secretary Rajiv Rai

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के तीन बड़े नेताओं के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर छापेमारी हुई है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद मीडिया के सामने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की सियासी चाल करार देते केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा यह भलीभांति समझ गई है कि अबकी यूपी में उसकी पराजय तय है. इसलिए अब चुनाव से पहले ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 12:36 PM IST

रायबरेली: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी के तीन बड़े नेताओं के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर छापेमारी हुई है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद मीडिया के सामने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की सियासी चाल करार देते केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. अभी आईटी टीम आई है, आगे ईडी भी आएगी.

उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है, जो कि दिखाता है कि आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पहले भी बंगाल में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन जनता ने भाजपा को हरा दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें - राजधानी सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर पर आईटी का छापा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह नाराज है और अब सपा की तरफ देख रही है. इससे भाजपा के होश उड़े हुए हैं और अब वो एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन जनता मन बना चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं. उनके घर पर छापेमारी और वो भी ठीक चुनाव से पहले यह साबित करता है कि अब भाजपा अपने हार के भय से भयभीत है.

वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 24 घंटे काम करने वाले बाबा को पता ही नहीं कि किसान को खाद कब चाहिए. उन्होंने बिजली, खाद और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा. अखिलेश ने कहा कि हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP assembly elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी के तीन बड़े नेताओं के ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घर पर छापेमारी हुई है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद मीडिया के सामने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की सियासी चाल करार देते केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है. अभी आईटी टीम आई है, आगे ईडी भी आएगी.

उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है, जो कि दिखाता है कि आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पहले भी बंगाल में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन जनता ने भाजपा को हरा दिया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें - राजधानी सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर पर आईटी का छापा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह नाराज है और अब सपा की तरफ देख रही है. इससे भाजपा के होश उड़े हुए हैं और अब वो एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन जनता मन बना चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि राजीव राय पार्टी के प्रवक्ता हैं. उनके घर पर छापेमारी और वो भी ठीक चुनाव से पहले यह साबित करता है कि अब भाजपा अपने हार के भय से भयभीत है.

वहीं, भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 24 घंटे काम करने वाले बाबा को पता ही नहीं कि किसान को खाद कब चाहिए. उन्होंने बिजली, खाद और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा. अखिलेश ने कहा कि हर मोर्चे पर भाजपा सरकार विफल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 18, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.