रायबरेली: जिले की महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का सिर कटा शव गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआना किया.
सड़क किनारे से मिला शव
घटना रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव का है. अर्जुन नाम का युवक शनिवार शाम से अपने घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. रविवार सुबह अर्जुन का शव गांव से कुछ दूर सड़क किनारे से बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. सीओ महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा.