रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ले में संचालित एक कपड़े की दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई. दुकान की ऊपरी मंजिल में फंसे चार लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला. आग लगने से दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
कपड़े की दुकान में लगी आग
रविवार को जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी पप्पू गुप्ता के कपड़े की दुकान में आग लगने से आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. दुकान और गोदाम में लगी भयंकर आग को बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा. वहीं मकान के ऊपरी मंजिल पर तीन बच्चों समेत चार लोग फंस गए.
लाखों का सामान जलकर राख
फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के पीछे के द्वार से सीढ़ियों के सहारे ऊपरी मंजिल पर फंसे चारों लोगों को बचा लिया, लेकिन इस बीच दुकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस फिलहाल आग लगने का कारण की जांच में जुटी है.
इसे भी पढे़ं:- रायबरेलीः कोहरे के कारण भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे-एक की मौत
आग लगने की सूचना मिली थी. आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की सात गाड़ियों को बुलाया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस के सहयोग से मकान में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दुकान और गोदाम में रखा 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया था.
-आनन्द प्रताप सिंह, फायरकर्मी