रायबरेली: जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े हुए ट्रक में जा टकराई. जिससे करीब 6 से अधिक छात्र घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया.
इसे भी पढ़ें :- रायबरेली: दस एकड़ भूमि पर बनेगी फोर्जड व्हील प्लांट की टाउनशिप
ट्रक से स्कूल वैन जा टकराई-
- मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई का बाग स्थित पेट्रोल पंप का है.
- गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल पाखरौली की बस दोपहर को बच्चों को घर ले जा रही थी.
- बस जैसे ही पेट्रोल पंप पहुंची तो रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई.
- टक्कर की आवाज सुनने का बाद आसपास के लोग आ गये.
- घायल बच्चों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया गया.
- ज्यादातर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
स्कूल बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद करीब 7 बच्चों को सीएचसी लाया गया था. सभी को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है.
-डॉ आदर्श, सीएचसी प्रभारी चिकित्सक