रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कोठइया गांव में उस समय सनसनी मचा गई, जब गांव के विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के घर अक्सर आने वाले एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर पड़ा मिला. शव के पास ही सल्फास की गोलियां पड़ी हुई थीं. मामले में कयास लगाया जा रहा है कि गोलियां खाने से अधेड़ की मौत हुई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शिक्षामित्र घर से नदारद मिलीं.
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कोठइया गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के घर पीलीभीत जिले का रहने वाला सचिन कुमार अक्सर आता जाता था. कल रात भी वह उसके घर आया था. बुधवार की सुबह उसका शव चारपाई के पास पड़ा मिला. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
शव के पास ही सल्फास की गोलियां पड़ी हुई थी, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत सल्फास खाने से हुई है. वहीं घर में रह रही शिक्षामित्र मौके से गायब मिली. विद्यालय में जानकारी करने पर बताया गया कि वह 11 तारीख से छुट्टी पर हैं.
पुलिस ग्रामीणों से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अधेड़ की मौत सल्फास खाने की वजह से हुई है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.