ETV Bharat / state

रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 43 - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के रायबरेली में मंगलवार को अचानक 33 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को 8 और मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आने की खबर है. वहीं अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है.

रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.
रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: दो दिन पहले तक कोरोना की मार से लगभग अछूते रहा रायबरेली अब इसके नए एपिसेंटर के रुप में उभरकर सामने आ रहा है. मंगलवार को अचानक 33 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को 08 और मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आने की खबर है. वहीं एकाएक बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय प्रशासन सख्ते में है.

रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.
रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.

मंगलवार को शहर के मुंशीगंज कस्बे के नजदीक कृपालु इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया गया था. कोरोना संदिग्धों को वहां पर रखकर सैंपल लिए जाते थे. खास बात यह रही क्वारंटाइन सेंटर में ज्यादातर तबलीगी जमात में शिरकत कर चुके जमाती भी शामिल थे. इनमें बड़ी संख्या में गैर जनपद के भी जमाती थे. बस्ती से वापस जाते हो इन्हें रायबरेली में रोका गया था और सभी को यहीं पर क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू की गई थी.

इसी कवायद का नतीजा रहा रायबरेली में शुरुआत में 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाएं गए थे. बाद में 33 पॉजिटिव पाए गए मरीज भी जमाती बताए गए. मंगलवार देर शाम सभी को कृपालु इंस्टीट्यूट से बछरावां के नज़दीक रैन में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में रखकर आइसोलेट किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बुधवार को 08 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से शहर की सड़कों में सन्नाटा पसरा दिखा. हालांकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से अब तक इस संख्या की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. पर जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या जरुर ही परेशानी का सबब बनती नज़र आ रही है.

रायबरेली: दो दिन पहले तक कोरोना की मार से लगभग अछूते रहा रायबरेली अब इसके नए एपिसेंटर के रुप में उभरकर सामने आ रहा है. मंगलवार को अचानक 33 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को 08 और मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आने की खबर है. वहीं एकाएक बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्थानीय प्रशासन सख्ते में है.

रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.
रायबरेली में मिले 8 और कोरोना पॉजिटिव.

मंगलवार को शहर के मुंशीगंज कस्बे के नजदीक कृपालु इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया गया था. कोरोना संदिग्धों को वहां पर रखकर सैंपल लिए जाते थे. खास बात यह रही क्वारंटाइन सेंटर में ज्यादातर तबलीगी जमात में शिरकत कर चुके जमाती भी शामिल थे. इनमें बड़ी संख्या में गैर जनपद के भी जमाती थे. बस्ती से वापस जाते हो इन्हें रायबरेली में रोका गया था और सभी को यहीं पर क्वारंटाइन करने की कवायद शुरू की गई थी.

इसी कवायद का नतीजा रहा रायबरेली में शुरुआत में 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाएं गए थे. बाद में 33 पॉजिटिव पाए गए मरीज भी जमाती बताए गए. मंगलवार देर शाम सभी को कृपालु इंस्टीट्यूट से बछरावां के नज़दीक रैन में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में रखकर आइसोलेट किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बुधवार को 08 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से शहर की सड़कों में सन्नाटा पसरा दिखा. हालांकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से अब तक इस संख्या की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. पर जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या जरुर ही परेशानी का सबब बनती नज़र आ रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.