ETV Bharat / state

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच परिणय सूत्र में बंधे 64 जोड़े - 64 जोड़ों की हुई शादी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम के तहत वाराणसी में 64 जोड़ों का विवाह कराया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

परिणय सूत्र में बंधे 64 जोड़े
परिणय सूत्र में बंधे 64 जोड़े
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:53 PM IST

रायबरेली : 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इस आयोजन में जिले के तमाम ब्लॉक से आए हुए 64 जोड़ों ने वैदिक परंपरा के तहत विवाह संस्कार में प्रतिभाग किया. शहर की आईटीआई कॉलोनी स्थित वृद्धा आश्रम परिसर के सामने के ग्राउंड में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना.
64 जोड़े बंधे विवाह सूत्र बंधन में

समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 30 जनवरी को आईटीआई वृद्धा आश्रम मैदान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जिले भर के कुल 64 जोड़ों का विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया. इस बेहद महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत हर जोड़े पर 51 हजार की धनराशि विवाह के उपलक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा भेंट की जा रही है. सभी वधु के खाते में 35 हजार की धनराशि सरकारी कोष से दिए जाने के अलावा 10 हजार के वस्त्र समेत घरेलू उपयोग के सामान उपहार में भी दिए गए. शेष बची 6000 की धनराशि आयोजन में आने वाले खर्च में व्यय की गई है.


इससे पहले 29 फरवरी 2020 को हुआ था आयोजन

इस वित्तीय वर्ष का जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का यह पहला आयोजन है. इससे पूर्व बीते वर्ष 29 फरवरी 2020 को इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद में किया गया था. उसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था और सामूहिक आयोजनों पर रोक लगाई गई थी. यही कारण रहा कि दोबारा से 2020 में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था.

रायबरेली : 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इस आयोजन में जिले के तमाम ब्लॉक से आए हुए 64 जोड़ों ने वैदिक परंपरा के तहत विवाह संस्कार में प्रतिभाग किया. शहर की आईटीआई कॉलोनी स्थित वृद्धा आश्रम परिसर के सामने के ग्राउंड में इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना.
64 जोड़े बंधे विवाह सूत्र बंधन में

समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 30 जनवरी को आईटीआई वृद्धा आश्रम मैदान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जिले भर के कुल 64 जोड़ों का विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया गया. इस बेहद महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत हर जोड़े पर 51 हजार की धनराशि विवाह के उपलक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा भेंट की जा रही है. सभी वधु के खाते में 35 हजार की धनराशि सरकारी कोष से दिए जाने के अलावा 10 हजार के वस्त्र समेत घरेलू उपयोग के सामान उपहार में भी दिए गए. शेष बची 6000 की धनराशि आयोजन में आने वाले खर्च में व्यय की गई है.


इससे पहले 29 फरवरी 2020 को हुआ था आयोजन

इस वित्तीय वर्ष का जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का यह पहला आयोजन है. इससे पूर्व बीते वर्ष 29 फरवरी 2020 को इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद में किया गया था. उसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था और सामूहिक आयोजनों पर रोक लगाई गई थी. यही कारण रहा कि दोबारा से 2020 में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.