रायबरेली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के बिल का भुगतान समय से नहीं होने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. शहर के रतापुर चौराहे स्थित फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में भारत संचार निगम लिमिटेड का इंटरनेट बिल काफी समय से बकाया है. विभाग ने कई बार भुगतान करने के संबंध में संस्थान से वार्ता भी की, लेकिन बातचीत असफल रही. बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान न होने के कारण अब देय राशि बढ़कर लाखों में पहुंच गई है. लेकिन, इंजीनियरिंग संस्थान के जिम्मेदार इसको गंभीरता से नहीं ले रहे.
रायबरेली: FGIET पर BSNL का लाखों बकाया, भुगतान में आनाकानी कर रहा संस्थान - घाटे में बीएसएनएल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी पर बीएसएनएल का करीब 23 लाख 71 हजार रुपये बकाया है. बीएसएनएल का आरोप लगाया है कि इंजीनियरिंग संस्थान बिल को गंभीरता से नहीं ले रहा. हालांकि एफजीआईईटी के निर्देशक आरपी शर्मा ने जल्द बकाया भुगतान करने की बात कही है.
रायबरेली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के बिल का भुगतान समय से नहीं होने पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. शहर के रतापुर चौराहे स्थित फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में भारत संचार निगम लिमिटेड का इंटरनेट बिल काफी समय से बकाया है. विभाग ने कई बार भुगतान करने के संबंध में संस्थान से वार्ता भी की, लेकिन बातचीत असफल रही. बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान न होने के कारण अब देय राशि बढ़कर लाखों में पहुंच गई है. लेकिन, इंजीनियरिंग संस्थान के जिम्मेदार इसको गंभीरता से नहीं ले रहे.