रायबरेली: कोरोना को लेकर शासन व प्रशासन द्वारा की जा रही कवायद फिलहाल नाकाफी साबित हो रही है. यही कारण है कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार शाम को भी कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या दहाई में जा पहुंची. रायबरेली के जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक समेत कुल 12 लोगों के संक्रमण की जद में आने की खबर आई. गौरतलब है कि बीते करीब एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बावजूद इसके संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन भी देखा जा सकता है.
मंगलवार शाम होते होते जिला चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ समेत 12 लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई. इससे पूर्व लालगंज के बनईमऊ गांव में 6 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके साथ ही शांति नगर व सेमरपाहा में भी एक-एक केस सामने आए थे. वहीं शहरी क्षेत्र पहले से ही कोरोना की जद में आता दिख रहा है. शहर के कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर व इंदिरा नगर में 2 नए मामले प्रकाश में आए हैं.
लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों का नतीजा यह है कि जिले में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या का आंकड़ा 300 को पार करते हुए 312 पर जा पहुंचा है. वहीं एक्टिव केस भी सवा सौ से बढ़कर 127 हो गए हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 07 हो गई है. पर सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है कि ज़िला चिकित्सालय परिसर में भी कोरोना सेंध लगाने में कामयाब रहा है. वरिष्ठ चिकित्सक भी इसकी चपेट में आते दिख रहे हैं.
कई दिनों बाद जिला अस्पताल खोला गया था. इससे पहले पूरे परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला चिकित्सालय को सील करने की कार्रवाई भी स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई थी. पर मंगलवार को पुनः चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक के इसके चपेट में आने की खबर से स्वास्थ्य महकमे समेत जिला प्रशासन भी सकते में है.