रायबरेली: यूपी डीजीपी और क्राइम कंट्रोल महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कितने भी आदेश जारी कर ले, लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. इसी वजह से जिले से पैदल चलकर राजधानी लखनऊ के सीएम आवास पहुंची पीड़िता ने परिवार समेत सरकार से इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिछले साल 18 अक्टूबर 2018 को बंदूक के बल पर उसके साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. एक साल से ज्यादा बीत जाने पर भी पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: युवक ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप, जांच के आदेश
न्याय की लगाई गुहार
- जिले में पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को एक महिला के साथ कुछ दबंगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
- पुलिस इस मामले में आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
- पुलिस के इस रवैये से नाराज परिवार इंसाफ के लिए पैदल ही सीएम आवास पहुंच गया और इच्छा मृत्यु की मांग की.
- परिवार के सीएम आवास पहुंचने की सूचना पर हजरतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
प्रशासन की लापरवाही आई सामने
- पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेकर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
- पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका परिवार मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता है.
- आरोपी लगातार पुलिस से अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं.
- पुलिस पीड़ित परिवार को लगातार एक साल से ज्यादा समय से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर टाल रही है.
- इस घटना ने अपराध नियंत्रण और फ्रेंडली पुलिसिंग के सरकारी दावों की एक बार फिर से पोल खोलकर रख दी है.