रायबरेली: रायबरेली के प्रख्यात पशु सेवी व पर्यावरणविद श्याम साधु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साल 2020 रिपब्लिक डे को अनोखे तरीके से मनाने पर जोर दिया. श्याम साधु ने देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि इस गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण के अलावा हर किसी को पौधरोपण जरूर करना चाहिए. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर्व मनाने में प्रकृति को भी सम्मिलित करना चाहिए. राष्ट्रीय पर्व होने के नाते गणतंत्र दिवस पर पशु पक्षियों की सेवा करने में भी पीछे नहीं हटना चाहिए.
श्याम साधु ने पौधरोपण के प्रति जिम्मेदारियां उठाने की दी सलाह
पौधरोपण को हर पुनीत अवसर के उपलक्ष्य में शामिल किए जाने पर जोर देते हुए श्याम साधु कहते हैं कि पौधरोपण भी देशभक्ति का स्वरूप है. हमें प्रकृति को संजोकर अपने देश को विश्व पटल पर मजबूती से स्थापित करना है. यही कारण है कि इस राष्ट्रीय पर्व पर हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. पौधरोपण के साथ ही उसे सहेजने की जिम्मेदारी भी बखूबी उठानी चाहिए. इसके अलावा श्याम साधु कहते हैं कि इस अवसर पर समय निकालकर पशु-पक्षियों की सेवा करना भी नहीं भूलना चाहिए. देश के विकास में प्रकृति का भी अमूल्य योगदान होता है. यही कारण है कि गणतंत्र दिवस समेत सभी राष्ट्रीय पर्वों पर उनके प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रायबरेली: एडवोकेट अर्चना के बचाव में उतरा 'स्वराज इंडिया', प्रशासन से बिना शर्त रिहाई की मांग