रायबरेलीः खाकी का दागदार होना कोई नई बात नहीं और इसके नुमाइंदों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगना अब आम हो गया है. जिले के खीरो थाना इंचार्ज का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो कि खुलेआम भष्ट्राचार के राज उजागर कर रहा है. ऑडियो में थानेदार रिश्वत लेने के टिप्स देते हुए सुनाई दे रहा है. वहीं इस ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया है.
बताते चलें कि जिले के खीरो क्षेत्र की पुलिसिंग पर सवाल लगातार उठ रहे थे. कभी कच्ची शराब बनाने को लेकर तो कभी पेड़ों की अवैध कटान और खनन को लेकर, लेकिन थाने के इंचार्ज मणिशंकर तिवारी इन आरोपों को सिरे से नकार दिया करते थे. वहीं मंगलवार को जब उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे अपने मातहतों को ज्यादा से ज्यादा रिश्वत कमाने के उपाय बता रहे थे, तो उनकी पोल खुल गई.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली एम्स में किए जा रहे नवीन प्रयोग, आईपीडी सर्विसेज के साथ एप भी होगा लॉन्च
अधीनस्थों को खनन और कच्ची शराब बनाने वालों से ज्यादा से ज्यादा रकम किस तरह वसूल की जाए, इसका थानेदार उपाय बता रहे थे. साथ ही उन्हें अपराध करने को बोल रहे थे और खुद को उन्हें बचाने की जिम्मेदारी भी ले रहे थे. मामले की जानकारी जैसी ही एसपी स्वप्निल ममगाई को हुई, उन्होंने देर रात थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.