रायबरेलीः अमेठी के बहादुरपुर में स्थापित 'राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी' अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दक्षता का लोहा मनवाने की राह पर है. देश की नामचीन तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने ओवरसीज ट्रेनिंग प्रोग्राम को नया आयाम देने के मकसद से आरजीआईपीटी से करार करने की ठानी है.
इंडियन ऑयल के बिजनेस डेवलोपमेन्ट ग्रुप द्वारा विशेषतौर पर खाड़ी देशों और अफ्रीकी मुल्कों के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत ओवरसीज ट्रेनिंग प्रोग्राम को सम्पन्न कराने का जिम्मा इस संस्था को सौंपा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि एमओयू के तहत कार्ययोजना बनाकर इसे जल्द ही साकार रुप दिया जा सकेगा.
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. एएसके सिन्हा ने ईटीवी भारत को बताया कि इंडियन आयल के टॉप मैनेजमेंटों ने अपने ओवरसीज ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के मकसद से आरजीआईपीटी के साथ भागीदारी करने का मन बनाया है. निश्चित मसौदे के तहत करार किया जाना तय हुआ है, जल्द ही उसे पूरा करके इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें-up board exam: सख्त पहरे में सम्पन्न हुई यूपी बोर्ड की आज की परीक्षा
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के तहत विदेशी धरती पर ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के अलावा विदेशी पेट्रोलियम शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को आरजीआईपीटी में भी ट्रेनिंग उपलब्ध कराना प्रस्तावित है.