रायबरेली: कानपुर एनकाउंटर में शिवराजपुर थाना इंचार्ज महेश यादव शहीद हुए थे. जो रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र बनपुरवा गांव के रहने वाले थे. वहीं मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनके परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. वहां पहुंचकर डिप्टी सीएम ने शहीद महेश को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वहां भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा एमएलसी दिनेश सिंह और बछरांवा विधायक राम नरेश रावत मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम में थाना इंचार्ज महेश यादव शामिल थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग की थी, जिसमें शिवराजपुर थाना इंचार्ज महेश यादव शहीद हो गए थे.
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव के रहने वाले महेश यादव को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनके पैतृक आवास पहुंचे और उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस भी बंधाया. दिनेश शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक करोड़ रुपए की धनराशि शहीद के परिवार को देने की बात कही है.
शहीदों के परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद
शहीद के पिता को 20 लाख रुपए और अस्सी लाख उनकी पत्नी को दिए जाएंगे. पेंशन के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कांड को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.