रायबरेली: सदर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह लगातार सुर्खियों में हैं. अदिति सिंह को आज अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक से इस्तीफा मांगा. बीते दिन सरकार द्वारा अदिति सिंह को वाई प्लस सुरक्षा की सौगात दी गई थी.
कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन से निकलकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक अदिति सिंह के कार्यालय तक पहुंचे. कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने बताया कि विधायक अदिति सिंह ने पार्टी से हटकर विधानसभा सत्र में भाग लिया. सत्र में मोदी-योगी सरकार का गुणगान किया. कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान से मांग करते हैं कि ऐसे सभी विधायकों को पार्टी से तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाए.
ये भी पढ़ें- रायबरेली: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की बातों का किया खंडन
जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी का लाभ एमएलसी दिनेश सिंह लिए, उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई अवधेश सिंह, उनके एक और भाई एमएलए राकेश भी भाजपा का काम करते हैं और अब अदिति सिंह भी उसी रास्ते पर चल रही हैं. यही कारण है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और सभी सड़क पर उतरें हैं.