रायबरेलीः जिले में एक साथ 33 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिले में हड़कंप मचा गया. सभी मरीज पिछले कई दिनों से क्वारंटीन किए गए थे. सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 पहुंच गई है.
मुंशीगंज के कृपालु इंस्टिट्यूट में बने क्वारंटाइन केंद्र के 33 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सूत्रों की माने तो ये मरीज पहले मिले दो पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आए थे. मीडिया ने जब इस बारे में प्रशासन से जानकारी लेनी चाही तो अधिकारियों ने कोई संपर्क नहीं किया.
सूत्रों ने बताया कि जिले में मिले 33 नए कोरोना मामलों में 16 सहारनपुर जिले से हैं. इसके अलावा जिले के अन्य 17 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन 17 पॉजिटिव मरीजों में से 7 लोग सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी है. 5 बछरावां से शामिल हैं.
इसे पढ़ें- रायबरेली: लॉकडाउन ने रोका कुम्हारों का चाक, तंगहाली में जीने को हुए मजबूर
इसके साथ ही नसीराबाद कोतवाली से 1, रोहनियां थाना क्षेत्र से 2 और 2 अन्य थाना क्षेत्रों में पाए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में कई लोगों का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन के जमात से रहा है. जो बस्ती जिले से होकर आए थे.