प्रयागराज: जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला नीवा इलाके का है जहां एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर गया था. तभी लड़की के परिजनों ने दोनों को एक साथ में देख लिया. आक्रोशित परिजनों ने युवक को लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीवा का रहने वाला एक युवक अपने प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर पहुंचा था. तभी लड़की के घर वालों ने दोनों को एक साथ देख लिया इसी वजह से युवक की पीटकर हत्या कर दी. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके पूछताछ कर जेल भेजा जाएगा. युवक की डेडबॉडी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.