ETV Bharat / state

प्रयागराज: महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन - प्रयागराज समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एडीजी लॉ एंड-ऑर्डर ने छात्राओं को एंटी रोमियो के मायने और उनसे लड़ने के उपाय के बारे में टिप्स दी.

कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं छात्राएं.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 8:30 PM IST

प्रयागराज: जिले के टैगोर पब्लिक स्कूल में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में लड़कियों को एंटी रोमियो के मायने और उनसे लड़ने के उपाय के बारे में समझया गया. साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी जानकारियां दी गईं. इस मौके पर साइबर के अधिकारी सहित यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ADG में लड़कियों को जागरूकता के प्रति जानकारी दी.
महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में दी गई जानकारियां-
  • जिले के टैगोर पब्लिक स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • सरकार 1090 और डायल 100 को जगह-जगह प्रचारित कर रही है.
  • इसका मकसद स्कूली छात्र-छात्राओं को एक रिहर्सल के रूप में इसकी जानकारी दी जाय.
  • कार्यक्रम में एडीजी लॉ एंड-ऑर्डर ने लड़कियों को एंटी रोमियो के मायने और उनसे लड़ने के उपाय के बारे जानकारी दी.
  • साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी जानकारियां दी गई.
  • कानूनी प्रावधान क्या है, इसकी भी जानकारी छात्राओं को दी गई.
  • सड़क दुर्घटना प्रतिवर्ष बढ़ रही है, साथ ही एंटी रोमियो योजना भी फ्लॉप होती दिखाई दे रही है.
  • लगातार बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं ने इस योजना की पोल खोल कर रख दी है.
  • इस मौके पर साइबर के अधिकारी सहित यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य संमाज में फैली इस गंदगी को हटाना है. इस कार्यक्रम से बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला.
एस.एन साबत, एडीजी


प्रयागराज: जिले के टैगोर पब्लिक स्कूल में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में लड़कियों को एंटी रोमियो के मायने और उनसे लड़ने के उपाय के बारे में समझया गया. साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी जानकारियां दी गईं. इस मौके पर साइबर के अधिकारी सहित यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ADG में लड़कियों को जागरूकता के प्रति जानकारी दी.
महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में दी गई जानकारियां-
  • जिले के टैगोर पब्लिक स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • सरकार 1090 और डायल 100 को जगह-जगह प्रचारित कर रही है.
  • इसका मकसद स्कूली छात्र-छात्राओं को एक रिहर्सल के रूप में इसकी जानकारी दी जाय.
  • कार्यक्रम में एडीजी लॉ एंड-ऑर्डर ने लड़कियों को एंटी रोमियो के मायने और उनसे लड़ने के उपाय के बारे जानकारी दी.
  • साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी जानकारियां दी गई.
  • कानूनी प्रावधान क्या है, इसकी भी जानकारी छात्राओं को दी गई.
  • सड़क दुर्घटना प्रतिवर्ष बढ़ रही है, साथ ही एंटी रोमियो योजना भी फ्लॉप होती दिखाई दे रही है.
  • लगातार बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं ने इस योजना की पोल खोल कर रख दी है.
  • इस मौके पर साइबर के अधिकारी सहित यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य संमाज में फैली इस गंदगी को हटाना है. इस कार्यक्रम से बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला.
एस.एन साबत, एडीजी


Intro:7007861412 ritesh singh

ए डी जी ने दिए रोमियों से निपटने के टिप्सl

प्रयागराज में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के कड़ी में टैगोर पब्लिक स्कूल में ए डी जी ला एंड ऑर्डर द्वरा छोटी से बड़ी लड़कियों को एन्टी रोमियो के माने व उनसे लड़ने के उपाय के बारे में बकायदा जरूर टिप्स देकर समझया गया।साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी बच्चों को जानकारियां दी गई इस मौके पर साइबर के अधिकारिओ सहित यातायात के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Body:जिस तरह से सरकार द्वरा 1090 और 100 डायल को जगह जगह प्रचारित किया जा रहे वही ये भी जरूरी है कि इसको बच्चों को एक रिहर्सल के रूप में जानकारी दी जाय ।इसी कड़ी में आजप्रयागराज में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के कड़ी में टैगोर पब्लिक स्कूल में ए डी जी ला एंड ऑर्डर द्वरा छोटी से बड़ी लड़कियों को एन्टी रोमियो के माने व उनसे लड़ने के उपाय के बारे में बकायदा जरूर टिप्स देकर समझया गया।साथ ही साइबर क्राइम और यातायात के नियम के बारे में भी बच्चों को जानकारियां दी गई ।साथ ही कानूनी प्रावधान क्या है इसकी भी जानकारी दी गई।बच्चों से सवाल जवाब भी करके उनको इसने निपटने के बारे में पूछा गया।वही पुलिस अधिकारिओ का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य संमाज में फैली इस गंदगी को हटाना है।वही इस कार्यक्रम से बच्चों में भी उत्साह दिखा।

बाइट --- एस एन साबत (ए डी जी)
बाइट --- कावेरी अधिकारी (प्रधानाचार्या)
बाइट --- छात्रा


Conclusion:सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष बृद्धि हो रही है।साथ ही एंटी रोमियो योजना भी फ्लॉप होती दिखाई दे रही है लगातार बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं ने इस योजना की पोल खोल कर रख दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.