प्रयागराज: जिले में महिलायें सबसे कठिन व्रत हरितालिका तीज की तैयारियों में जुट गई है.अखिल भारतीय महिला परिषद ने तीज के पहले एक भव्य आयोजन किया. इस आयोजन में महिलायें कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर हरितालिका तीज के उत्सव को स्टेज शो के माध्यम से दर्शाया. इन महिलाओं ने बड़े उत्साह से कृष्ण और राधा का रूप धारणकर नृत्य और डांडिया किया.
पति की लंबी उम्र के लिये रखा व्रत:
- अखिल भारतीय महिला परिषद की महिलाओं ने हरितालिका तीज और जन्माष्टमी का त्योहार एक साथ मनाया.
- कृष्ण राधा के साथ के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
- महिलायें सबसे कठिन व्रत हरितालिका तीज की तैयारियों में जुट गई हैं.
- पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाला यह निर्जला व्रत 1 सितंबर को मनाया जाएगा.
- यह व्रत महिलायें पूरे सिंगार के साथ मनाती हैं.
- तीज पर महिलायें महादेव के साथ माता पार्वती की पूजा करती हैं.
- महिलायें एक साथ इकट्ठा होकर हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण व्रत को मनाने की विधि जान रही है.
- इन महिलाओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पृथ्वी को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है.
- लोगों से अपील की है कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगायें.