प्रयागराज: रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आ रहा है. महिलाओं ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस अवसर पर प्रयागराज में महिलाओं ने कश्मीर में तैनात सेना के जवानों के लिए मिठाई और राखी भेजी. वहीं सेना के जवानों ने महिलाओं की इस पहल पर उन्हें पौधा देकर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपहार देने की रस्म निभाई.
महिलाओं ने सेना के जवानों को भेजी राखी-
- जिले के सिविल लाइन के सुभाष चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया.
- इसमें नमामि गंगे टास्क फोर्स से जुड़े सेना के जवानों ने हिस्सा लिया.
- कार्यक्रम के दौरान वहां पहुंची महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी.
- इसके एवज में सेना के जवानों ने रक्षा बांधने वाली हर बहनों को एक-एक पौधा भेंट किया.
- सेना के जवानों द्वारा पौधा देने का उद्देश्य प्रकृति को संरक्षण प्रदान करना है.
- जिससे आने वाले समय में लोगों को शुद्ध हवा मिल सके.