प्रयागराज : कौंधियारा थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक साइकिल सवार शख्स कैरियर पर बोरे में एक महिला का शव लेकर 6 किलोमीटर दूर तक चला गया था. जब खून टपकता देख एक गांव के लोगों ने उसे रुकवाया तो वह शव छोड़ भाग निकला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने महिला के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था.
गुरुवार को महिला की शिनाख्त हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला के शव के पास से एक मोबाइल फोन मिला था. जिससे परिवार का नंबर निकाल कर पहचान के लिए बुलाया गया था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने महिला की पहचान की है. साथ ही गांव के ही व्यक्ति का हत्या का आरोप लगाया है.
महिला रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. मृतक महिला के चार बच्चे हैं. बड़ी बेटी ने बताया कि मां ने बाजार से दवा लाने की बात कर घर से निकली थीं. देर शाम पुलिस का फोन आया की मां की हत्या हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस आरोपी व्यक्ति ने महिला की हत्या की है उससे प्रेम संबंध था.
इसे भी पढ़ें- केवल शौक पूरा करने के लिए करते थे बड़ी-बड़ी चोरियां, जानें पुलिस ने और क्या बताया
एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. जहां मृतका के देवर के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है. वहीं पुलिस टीम गठित करके आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.