ETV Bharat / state

प्यार चढ़ा परवान, प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंच रचाई शादी - प्रयागराज में प्रेमिका ने प्रेमी से की घर में घुसकर शादी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने साबित कर दिया कि प्यार अगर जिद पर अड़ जाए तो किसी भी हद तक जा सकता है. जिले में एक युवती पर प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी रचा डाली.

प्रमिका ने घर में घुसकर की प्रमी से शादी.
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:07 AM IST

प्रयागराज: यूं तो प्रेम के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, जहां प्रेमी और प्रेमिका के परवान चढ़े प्यार की इंतहां कई बार हमारे सामने आती हैं. इसी तरह प्यार में पागल एक प्रेमिका का मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी के घर में जाकर उसने प्रेमी से शादी रचा डाली.

प्रेमिका ने घर में पहुंच प्रेमी से रचाई शादी.

युवती ने प्रेमी के घर पहुंच रचाई शादी
परवान चढ़ा प्यार अपनी जिद पर आ जाए, तो वह किसी भी हद तक जा सकता है. कुछ ऐसी ही घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी गांव में घटी, जहां गांव के ही रहने वाले एक युवक को गांव की ही युवती से प्यार हो गया. दोनों का प्यार 2 साल तक बखूबी परवान चढ़ता रहा, लेकिन लाख कसमें और वादे करने के बाद भी प्रेमी युवक शादी के नाम पर बहाने बनाता रहा.

युवती ने नहीं मानी किसी की बात
इस बात से नाराज होकर युवती अपने मां-बाप का घर छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके साथ शादी करने की जिद करने लगी. हालांकि गांव के लोग और उस युवती के परिजन भी युवती को ऐसा न करने से मनाते रहे, लेकिन युवती किसी की भी बात नहीं मानी.

इसे भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाए शख्स ने की आत्महत्या, देखिए सुसाइड से पहले का वीडियो

...आखिर प्यार की हुई जीत
वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय घूरपुर पुलिस के द्वारा भी युवती को बहुत समझाया गया, लेकिन युवती ने पुलिस की भी बात नहीं मानी. इस पर थक हारकर परिजनों ने रविवार को वैदिक रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी.

प्रयागराज: यूं तो प्रेम के कई किस्से सुनने को मिलते हैं, जहां प्रेमी और प्रेमिका के परवान चढ़े प्यार की इंतहां कई बार हमारे सामने आती हैं. इसी तरह प्यार में पागल एक प्रेमिका का मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि प्रेमी के घर में जाकर उसने प्रेमी से शादी रचा डाली.

प्रेमिका ने घर में पहुंच प्रेमी से रचाई शादी.

युवती ने प्रेमी के घर पहुंच रचाई शादी
परवान चढ़ा प्यार अपनी जिद पर आ जाए, तो वह किसी भी हद तक जा सकता है. कुछ ऐसी ही घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी गांव में घटी, जहां गांव के ही रहने वाले एक युवक को गांव की ही युवती से प्यार हो गया. दोनों का प्यार 2 साल तक बखूबी परवान चढ़ता रहा, लेकिन लाख कसमें और वादे करने के बाद भी प्रेमी युवक शादी के नाम पर बहाने बनाता रहा.

युवती ने नहीं मानी किसी की बात
इस बात से नाराज होकर युवती अपने मां-बाप का घर छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके साथ शादी करने की जिद करने लगी. हालांकि गांव के लोग और उस युवती के परिजन भी युवती को ऐसा न करने से मनाते रहे, लेकिन युवती किसी की भी बात नहीं मानी.

इसे भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाए शख्स ने की आत्महत्या, देखिए सुसाइड से पहले का वीडियो

...आखिर प्यार की हुई जीत
वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय घूरपुर पुलिस के द्वारा भी युवती को बहुत समझाया गया, लेकिन युवती ने पुलिस की भी बात नहीं मानी. इस पर थक हारकर परिजनों ने रविवार को वैदिक रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी.

Intro:प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर जा कर की प्रेमी से सादी| Body:रिपोर्ट ...राजेन्द्र प्रताप सिंह
मो.9935048507

यूं कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है | और प्यार करने वाले यदि अपनी जिद पर आ जाए तो वह किसी हद तक भी जा सकता है | कुछ इसी प्रकार की घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के काटी गांव में घटी | जहां पर गांव के ही रहने वाले एक युवक को गांव की ही युवती से प्यार हो गया | और दोनों का प्यार 2 वर्षों तक बखूबी परवान चढ़ता रहा | लेकिन लाख कसमें और वादे करने के बाद भी प्रेमी युवक शादी के नाम पर बहाने बनाता रहा | इस बात से नाराज होकर के युवती अपने मां-बाप का घर छोड़ कर के अपने प्रेमी के घर पहुंच गई | और उसके साथ शादी करने की जिद कर प्रेमी के घर पर बैठ गई | जब कि गांव के लोग और उस लड़की के परिजन भी लड़की को ऐसा ना करने से मनाते रहे | लेकिन प्यार में पागल हो चुकी युवती ने अपने प्यार को पाने को अपना उद्देश्य बना लिया था | वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय घूरपुर पुलिस के द्वारा भी युवती को बहुत समझाया गया | लेकिन युवती ने पुलिस की एक भी बात न मानी | जिस पर थक हार कर परिजनों के द्वारा आज प्रेमिका की जिद पर उसी के प्रेमी के साथ वैदिक रीत रिवाज के साथ दोनों की शादी करा दी गई | और अब वे प्रेमी प्रेमिका की जगह पति-पत्नी के रूप में अपना दांपत्य जीवन व्यतीत करेंगे |Conclusion:प्रेम मे पागल प्रेमिका दो दिन से प्रेमी के घर पर बैठी थी | प्रेमी से सादी करने की जिद पर मान मनौवल करने के बाद भी नही मानी प्रेमीका |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.