ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, ससुरालवालों पर लगा दहेज उत्पीड़न का आरोप - प्रयागराज में दहेज को लेकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने महिला के ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:19 PM IST

प्रयागराज: हंडिया तहसील के उतरांव थाना क्षेत्र के नीमि थरिया गांव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामला दहेज उत्पीड़न का बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए उन्होंने बेटी को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डायल 112 पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया.

जानें पूरा मामला
हंडिया तहसील के थाना उतरांव क्षेत्र के निमी थारिया गांव में एक विवाहिता के ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने गला घोंटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. सरायममरेज गांव निवासी संगम लाल पटेल ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी 20 जून 2019 को नीमी थरिया गांव निवासी अशोक कुमार पटेल के साथ की थी. अशोक मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है. प्रियंका के ससुराल वालों ने उसके मायके फोन करके प्रियंका की तबियत खराब होने की सूचना दी. सूचना पर पिता संगमलाल नीमि थरिया गांव पहुंचे तो देखा कि प्रियंका बेड पर मृत पड़ी थी. मायके वाले प्रियंका को एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के गले में रस्सी का निशान देखकर मायके के लोगों ने दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया.

इसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव सीबी मौर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. मृतका के पिता की तहरीर पर उतरांव पुलिस पति समेत 5 लोगों पर दहेज हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है.

प्रयागराज: हंडिया तहसील के उतरांव थाना क्षेत्र के नीमि थरिया गांव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामला दहेज उत्पीड़न का बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज के लिए उन्होंने बेटी को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डायल 112 पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया.

जानें पूरा मामला
हंडिया तहसील के थाना उतरांव क्षेत्र के निमी थारिया गांव में एक विवाहिता के ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने गला घोंटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. सरायममरेज गांव निवासी संगम लाल पटेल ने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी 20 जून 2019 को नीमी थरिया गांव निवासी अशोक कुमार पटेल के साथ की थी. अशोक मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है. प्रियंका के ससुराल वालों ने उसके मायके फोन करके प्रियंका की तबियत खराब होने की सूचना दी. सूचना पर पिता संगमलाल नीमि थरिया गांव पहुंचे तो देखा कि प्रियंका बेड पर मृत पड़ी थी. मायके वाले प्रियंका को एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के गले में रस्सी का निशान देखकर मायके के लोगों ने दहेज के लिए गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया.

इसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव सीबी मौर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. मृतका के पिता की तहरीर पर उतरांव पुलिस पति समेत 5 लोगों पर दहेज हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.