प्रयागराज: जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के मुट्ठीगंज इलाके में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार शाम को महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. मामले का पता चलते ही महिला के मायके वाले ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![विवाहिता ने की आत्महत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-woman-committed-suicide-by-hanging-brother-accused-of-murder-vis-upc10160_22052021224029_2205f_1621703429_557.jpg)
2019 में हुई थी शादी
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र निवासी पूनम की शादी मुट्ठीगंज के विनीत केसरवानी से 2019 में हुई थी. मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए पूनम को लगातार परेशान किया करते थे. घर से पैसा मंगाने के लिए दबाव बनाते थे. दहेज को लेकर पूनम के पति ने उसे एक बार हत्या की भी धमकी दी थी. इस दौरान मायके पक्ष और ससुराल पक्ष में कहासुनी भी हुई थी. हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया था. विवाहिता की मौत को लेकर उसके भाई ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
![पुलिस को दी तहरीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-01-woman-committed-suicide-by-hanging-brother-accused-of-murder-vis-upc10160_22052021224029_2205f_1621703429_431.jpg)
पूनम के भाई राजेंद्र केसरवानी का आरोप है कि उनकी बहन की शादी के बाद ससुराल वाले कई बार पैसों की डिमांड कर चुके हैं. राजेंद्र ने बताया कि ससुराल वाले होली के एक दिन पहले ढाई लाख रुपये मांगकर ले गए थे. इसके बावजूद भी पैसों की डिमांड करते थे. पैसे न मिलने पर पूनम को अक्सर हत्या की धमकी देते थे और प्रताड़ित करते थे. पीड़ित भाई ने बताया कि सुसरालियों की प्रताड़ना न सह पाने के चलते पूनम ने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस का बढ़ा प्रकोप, 24 घंटे में आये 186 मरीज, दो की मौत
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल ने बताया कि मुट्ठीगंज इलाके में एक विवाहिता महिला पूनम केसरवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. मृतका पूनम के भाई ने शनिवार की रात तहरीर दी है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.