प्रयागराज: जिले की नैनी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त जावेद खां को गिरफ्तार कर लिया. काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश थी. बुधवार देर रात कोरोना कर्फ्यू का पालन के लिए क्षेत्र में गस्त करने के दौरान पुलिस को जावेद खां को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. नैनी थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नैनी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी एडीए निखलेश तिवारी अपने हमराही सिपाही गणों के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन व अपराधियों की तलाश हेतु क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर की खास सूचना पर गुरुवार देर रात चौकी मोड़ से मुकदमा संख्या 438/21 धारा 354A IPC व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी जावेद खां पुत्र स्व० जलील खां निवासी शाहजीकापुरा, नैनी को धर दबोचा.
शातिर आरोपी है जावेद खां
पुलिस के अनुसार, जावेद खां शातिर आरोपी है. काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.
इसे भी पढ़ें: नितिन गडकरी की फिसली जुबान, बोले- खुशी है लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण गंवानी पड़ी जान
पॉक्सो एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
थाना नैनी निरीक्षक सुनील कुमार वाजपेयी के अनुसार, पॉक्सो का वांछित आरोपी जावेद खां को कोरोना कर्फ्यू के पालन करते हुए सटीक सूचना पर नैनी से पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी को थाने ले जाकर जाकर पॉक्सो एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी.