ETV Bharat / state

बाबूगंज कनेहटी मार्ग गड्ढों में तब्दील, राहगीरों का आवागमन मुश्किल

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 8:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग दो साल पहले मरम्मतीकरण का कार्य शुरू तो किया गया लेकिन आधे अधूरे पर ही छोड़ दिया गया. जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है.जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

प्रयागराज में विरोध जताते लोग.
प्रयागराज में विरोध जताते लोग.

प्रयागराजः जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग की हालत आज भी वही है जो वर्षभर पहले थी. दो वर्ष पहले जो सड़क की हालत थी उससे भी बुरी दशा आज हो चुकी है. लगभग दो वर्ष पहले बाबूगंज कनेहटी मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य शुरू तो किया गया लेकिन आधे-अधूरे पर ही छोड़ दिया गया. जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया है.

प्रयागराज में बाबूगंज कनेहटी मार्ग गड्ढों में तब्दील.

दो साल में नहीं हो पाई सड़क की मरम्मत
फूलपुर तहसील के अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग पर मरम्मतीकरण कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. बल्कि सड़कों पर गड्ढे खोद दिए गए और उस पर गिट्टियां भी आज तक नहीं डाली गई. जिसका खामियाजा राह चलते राहगीरों को झेलना पड़ रहा है. संत गाडगे सभा के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल व सांसद केसरी देवी पटेल व संबंधित अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल ने ठेकेदार की मृत्यु हो गई है और कार्य जल्द ही होगा कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि यदि समस्या का समाधान जल्द ही न हुआ तो हम विधायक व सांसद को इस क्षेत्र में घुसने भी नहीं देंगे.

जनप्रतिनिध झाड़ रहे अपना पल्ला
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही विकास के दावे करती आ रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यों को देखने पर पोल खुलती नजर आ रही है. लेकिन जिले के तहसील फूलपुर अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग की हालत आज काफी दिनों से बदहाल हो चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र की जनता ने आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई और क्षेत्रीय विधायक व सांसद को भी कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कहीं से कोई राहत मिली. क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल से ठेकेदार की मृत्यु हो जाने पर पुनः नए ठेकेदार का टेंडर होने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं.

दर्जनों गांवों के ग्रामीण परेशान
बताया जाता है कि बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग से दर्जनों गांवों से अधिक गांव के लोगों का आना जाना होता है. चकमाली, पाली, झझरी, बिगहियां, कटरा, टटिहरा, मनेथू, बेलवा, सुदी का पूरा, तारडीह, गुलहरिया, दैलापुर, कनेहटी, पतुलकी,सरायचण्डी, रमईपुर, सहित गांवों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. संत गाडगे सभा के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, अजय कुमार, गंगाराम, सुरेश जायसवाल, भगौती प्रसाद, दिनेश सिंह, मनीष सोनी, कृष्णा शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर विरोध जताया.

प्रयागराजः जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग की हालत आज भी वही है जो वर्षभर पहले थी. दो वर्ष पहले जो सड़क की हालत थी उससे भी बुरी दशा आज हो चुकी है. लगभग दो वर्ष पहले बाबूगंज कनेहटी मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य शुरू तो किया गया लेकिन आधे-अधूरे पर ही छोड़ दिया गया. जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया है.

प्रयागराज में बाबूगंज कनेहटी मार्ग गड्ढों में तब्दील.

दो साल में नहीं हो पाई सड़क की मरम्मत
फूलपुर तहसील के अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग पर मरम्मतीकरण कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका. बल्कि सड़कों पर गड्ढे खोद दिए गए और उस पर गिट्टियां भी आज तक नहीं डाली गई. जिसका खामियाजा राह चलते राहगीरों को झेलना पड़ रहा है. संत गाडगे सभा के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि हम लोग क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल व सांसद केसरी देवी पटेल व संबंधित अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल ने ठेकेदार की मृत्यु हो गई है और कार्य जल्द ही होगा कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि यदि समस्या का समाधान जल्द ही न हुआ तो हम विधायक व सांसद को इस क्षेत्र में घुसने भी नहीं देंगे.

जनप्रतिनिध झाड़ रहे अपना पल्ला
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही विकास के दावे करती आ रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यों को देखने पर पोल खुलती नजर आ रही है. लेकिन जिले के तहसील फूलपुर अंतर्गत बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग की हालत आज काफी दिनों से बदहाल हो चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र की जनता ने आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई और क्षेत्रीय विधायक व सांसद को भी कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कहीं से कोई राहत मिली. क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पटेल से ठेकेदार की मृत्यु हो जाने पर पुनः नए ठेकेदार का टेंडर होने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आते हैं.

दर्जनों गांवों के ग्रामीण परेशान
बताया जाता है कि बाबूगंज कनेहटी संपर्क मार्ग से दर्जनों गांवों से अधिक गांव के लोगों का आना जाना होता है. चकमाली, पाली, झझरी, बिगहियां, कटरा, टटिहरा, मनेथू, बेलवा, सुदी का पूरा, तारडीह, गुलहरिया, दैलापुर, कनेहटी, पतुलकी,सरायचण्डी, रमईपुर, सहित गांवों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है. संत गाडगे सभा के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, अजय कुमार, गंगाराम, सुरेश जायसवाल, भगौती प्रसाद, दिनेश सिंह, मनीष सोनी, कृष्णा शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर विरोध जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.