ETV Bharat / state

प्रयागराज: केबीसी की हॉट सीट पर बैठीं मेजा की उषा यादव, जीते 25 लाख रुपये

यूपी के मेजा की उषा यादव ने सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग किया. इस शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपये भी जीते.

मेजा की उषा यादव ने केबीसी में जीते 25 लाख रुपये.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:39 PM IST

प्रयागराज: मेजा तहसील के उरुवा ब्लाक अंतर्गत रामनगर की रहने वाली उषा यादव सोनी चैनल के सुपर-डुपर शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट पर बैठी. इस शो में उन्होंने अमिताभ के सवालों का उत्तर देकर 25 लाख रुपये जीतकर जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. महानायक अमिताभ बच्चन कर सामने बैठी उषा यादव 13 वें सवाल का उत्तर जवाब नहीं दे पाई, जिसकी वजह से वह शो से क्विक कर गई. 12 राउंड खलने तक उषा यादव 25 लाख रुपये जीत चुकी थी.

मेजा की उषा यादव ने केबीसी में जीते 25 लाख रुपये.
अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली उषा बताती हैं कि यहां तक पहुंचनेै के लिए मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं थे. पल भर के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी हूं. फिर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना शुरू किया तो शो में बैठे दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया.
कुछ नया करने की थी मन मे इच्छा
उषा यादव ने बताया कि उनका मायका मेजा के भूसका का गांव में है. उन्होंने नंद किशोर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा से स्नातक की परीक्षा पास की थी. उसके बाद आगे की पढ़ाई संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से की. मन में सदा कुछ न कुछ करने की इच्छा जागृत होती रहती थी, जिससे कि उनका और उनके परिवार का नाम रोशन हो सके. मुझसे पहले मेरे पति केबीसी में प्रयास कर चुके थे लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था.


पति के कहने पर किया था केबीसी शो में ट्राई
उषा यादव ने बताया कि पहले उनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं था, फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे प्रयास करने के लिए कहा और मैंने कोशिश करते हुए अपना पंजीकरण कराया. उसके बाद लखनऊ में मेरा एडिशन हुआ. सफल होने के बाद मुंबई में मैं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रोग्राम में बाजी मार कर हॉट सीट तक पहुंची. लगभग एक घंटे तक चले प्रोग्राम के दौरान अमिताभ जी ने तरह-तरह के सवाल पूछे जिसका मैंने सफलतापूर्वक जवाब दिया. जब मैंने बताया कि मैं प्रयागराज से हूं तो अमिताभ ने कहा कि आप मेरे जन्म स्थान से है. बिना चुनाव का नाम लिए उन्होंने बताया कि 1984 में मेजा भी गये थे.

उन्होंने बताया कि मुंबई में मेरे साथ मेरे पति, ससुर और मेरी बच्ची थे. उषा ने बताया कि अगर परिजनों का सहयोग ना होता तो वो यहां तक ना पहुंचती. उनके द्वारा 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर कोर्ट में चल रहे मुकदमे का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने की मांग मीडिया के द्वारा की गई है.

प्रयागराज: मेजा तहसील के उरुवा ब्लाक अंतर्गत रामनगर की रहने वाली उषा यादव सोनी चैनल के सुपर-डुपर शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट पर बैठी. इस शो में उन्होंने अमिताभ के सवालों का उत्तर देकर 25 लाख रुपये जीतकर जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. महानायक अमिताभ बच्चन कर सामने बैठी उषा यादव 13 वें सवाल का उत्तर जवाब नहीं दे पाई, जिसकी वजह से वह शो से क्विक कर गई. 12 राउंड खलने तक उषा यादव 25 लाख रुपये जीत चुकी थी.

मेजा की उषा यादव ने केबीसी में जीते 25 लाख रुपये.
अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली उषा बताती हैं कि यहां तक पहुंचनेै के लिए मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं थे. पल भर के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी हूं. फिर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना शुरू किया तो शो में बैठे दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया.
कुछ नया करने की थी मन मे इच्छा
उषा यादव ने बताया कि उनका मायका मेजा के भूसका का गांव में है. उन्होंने नंद किशोर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा से स्नातक की परीक्षा पास की थी. उसके बाद आगे की पढ़ाई संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से की. मन में सदा कुछ न कुछ करने की इच्छा जागृत होती रहती थी, जिससे कि उनका और उनके परिवार का नाम रोशन हो सके. मुझसे पहले मेरे पति केबीसी में प्रयास कर चुके थे लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था.


पति के कहने पर किया था केबीसी शो में ट्राई
उषा यादव ने बताया कि पहले उनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं था, फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे प्रयास करने के लिए कहा और मैंने कोशिश करते हुए अपना पंजीकरण कराया. उसके बाद लखनऊ में मेरा एडिशन हुआ. सफल होने के बाद मुंबई में मैं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रोग्राम में बाजी मार कर हॉट सीट तक पहुंची. लगभग एक घंटे तक चले प्रोग्राम के दौरान अमिताभ जी ने तरह-तरह के सवाल पूछे जिसका मैंने सफलतापूर्वक जवाब दिया. जब मैंने बताया कि मैं प्रयागराज से हूं तो अमिताभ ने कहा कि आप मेरे जन्म स्थान से है. बिना चुनाव का नाम लिए उन्होंने बताया कि 1984 में मेजा भी गये थे.

उन्होंने बताया कि मुंबई में मेरे साथ मेरे पति, ससुर और मेरी बच्ची थे. उषा ने बताया कि अगर परिजनों का सहयोग ना होता तो वो यहां तक ना पहुंचती. उनके द्वारा 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर कोर्ट में चल रहे मुकदमे का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने की मांग मीडिया के द्वारा की गई है.

Intro:प्रयागराज: केबीसी के हाट सीट पर बैठी मेजा की उषा यादव, जीते 25 लाख

7000668169

प्रयागराज: मेजा तहसील के उरुवा ब्लाक अंतर्गत रामनगर की रहने वाली उषा यादव ने सोनी चैनल के सुपर डुपर शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट पर बैठी और अमिताभ के सवालों का उत्तर देकर 25 लाख जीतकर जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. महानायक अमिताभ बच्चन कर सामने बैठी उषा यादव के पास 13 वें सवाल का उत्तर जवाब नहीं दे पाई जिसकी वजह से क्विक कर गई. 12 राउंड खलने तक उषा यादव 25 लाख अपने कर चूंकि थी. 13 वें सवाल था कि प्रहलाद की मां कौन थी?, जिसका जवाब मेरे पास नहीं था.

केबीसी से लौटने के बाद उषा के परिजनों और उषा से बातचीत के  दौरान काफी उत्साहित रहीं.

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली उषा कहती हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था. पल भर के लिए मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी हूं. फिर उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना शुरू किया तो शो में बैठे दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया.

 


Body:कुछ नया करने की थी मन मे इच्छा

उषा यादव ने बताया कि उनका मायका मेजा के भूसका का गांव में है और पढ़ाई क्षेत्र के नंद किशोर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा से स्नातक की परीक्षा पास की थी. उसके बाद आगे पढ़ाई संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से बीएड की परीक्षा पूरी की 2012 में मेरी रामनगर गांव के धर्मेंद्र यादव से शादी हो गई और इसी बीच टीईटी की परीक्षा भी पास कर ली. पढ़ाई में मेरा हमेशा से लगता रहा और मन में सदा कुछ न कुछ करने की इच्छा जागृत होती रहतीथी, जिससे कि उनका और उनके परिवार का नाम रोशन हो सके. मेरे से पहले मेरे पति केबीसी में प्रयास कर चुके थे लेकिन उनका सलेक्शन नहीं हुया था.


Conclusion:पति के कहने पर किया केबीसी शो में ट्राई

उषा यादव ने बताया कि पहले उनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं था फोन मिलने के बाद पति ने मुझसे प्रयास करने के लिए कहा और मैंने कोशिश करते हुए अपना पंजीकरण कराया. उसके बाद लखनऊ में मेरा एडिशन हुआ सफल होने के बाद मुंबई में मुझे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रोग्राम में बाजी मार कर हॉट सीट तक पहुंची. लगभग एक घंटे तक चले प्रोग्राम के दौरान अमिताभ जी ने तरह-तरह के सवाल पूछे जिसका मैंने सफलतापूर्वक जवाब दिया.
जब मैंने बताया कि मैं प्रयागराज से हूं तो अमिताभ ने कहा कि आप मेरे जन्म स्थान से है. उन्होंने कहा कि अब फिर तो आन- बान- शान आपके कंधों पर है. बिना चुनाव का नाम लिए उन्होंने बताया कि 1984 में मेजा भी गये थे.

 


मुंबई में मेरे साथ मेरे पति मेरे ससुर व मेरी बच्ची मेरे साथ थे।उषा ने बताया कि अगर मेरे परिजनों का सहयोग ना होता तो यहां तक ना पहुंचती । उनके द्वारा 69हजार शिक्षकों की भर्ती पर कोर्ट में चल रहे मुक़दमा को जल्द से जल्द बहाल करने की मीडिया के द्वारा मांग की है । वापसी पर परिचितों , करीबियों , रिश्तदारों की तरफ से लगातार बधाईया मिल रही है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.