प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 की प्री परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में 823 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें तीन लाख 85 हजार 122 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. प्रयागराज में लोक सेवा आयोग सहित कुल 103 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
संक्रमण को देखते हुए तैयारी पूरी
कोविड-19 के संक्रमण के चलते परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को कक्ष में प्रवेश से पहले उनके हाथों को सैनिटाइज कराके कक्षा में प्रवेश करने दिया गया. दो गज की दूरी और मास्क का पालन कराते हुए कक्ष में बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे परीक्षा के दौरान छात्र संक्रमित न हो सकें. कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोबारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा की तिथि बदली जा चुकी है.
रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह दिखा. अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा में सफलता पाने के लिए उन्होंने अच्छी तैयारी की है. आशा है कि बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. वहीं इस भर्ती परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू किए जाने के बाद प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा भी दिखा. कुछ छात्र परीक्षा केंद्रों पर काला कपड़ा पहनकर परीक्षा देने पहुंचे और आयोग के प्रति अपना विरोध जताया.
बता दें कि इससे पहले आरओ- एआरओ 2016 की प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को आयोजित की गई थी, जिसका पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था. जांच लम्बी होने के चलते इस परीक्षा को लोक सेवा आयोग द्वारा निरस्त कर दिया गया था.