प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 7984 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. यह सभी अभ्यर्थी 694 पदों के लिए ने मुख्य परीक्षा देंगे. अभ्यर्थी अपना परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन प्रारंभिक परीक्षा के 678 पदों के लिए 7688 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए हैं. जबकि सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन संरक्षक के 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की सूचना बाद में दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि 28 दिसम्बर 2015 को शासन द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा संबंधित सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र सीसेट को क्वालीफाई करने और इस प्रश्नपत्र में समस्त अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 33 फीसदी किये जाने की व्यवस्था के क्रम में परिणाम घोषित किया गया है. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक कट ऑफ व अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 23 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी. जिसमें शामिल होने के लिए 691173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं, परीक्षा में 321273 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.