ETV Bharat / state

TGT Exam में सॉल्वर गैंग का सरगना सहित 7 गिरफ्तार - solver gang busted in tgt exam

उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा के दौरान एसटीएफ (STF) ने सॉल्वर गैंग (solver gang) का भंडाफोड़ किया है. यूपी एसटीएफ (UP STF) ने टीजीटी परीक्षा (TGT Exam) के दौरान प्रयागराज में सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मूल शैक्षणिक दस्तावेज और चार पहिया वाहन सहित नगदी भी बरामद हुई है.

सॉल्वर गैंग का सरगना सहित सात गिरफ्तार
सॉल्वर गैंग का सरगना सहित सात गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 12:52 PM IST

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ टीम ने टीजीटी परीक्षा (TGT Exam) में बड़े सॉल्वर गैंग (solver gang) का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित 7 सदस्यों को जिले के शिवकुटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के साथ उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज और चार पहिया वाहन सहित नगदी भी बरामद हुई है.


बता दें, शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की दो पालियों में ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से धन उगाही का प्रयास करने, मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाने, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य माध्यमों से परीक्षा की शुचिता को भंग करने, परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक और अन्य के साथ मिलकर नकल कराने के साथ ही प्रश्न पत्र लीक कराने वाले अभियुक्तों पर कड़ी निगाह रखने के लिए एसटीएफ टीमों को निर्देशित किया गया था.

इसी क्रम में एसटीएफ ने को सूचना मिली थी टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के कुछ सदस्य शिवकुटी थाना क्षेत्र के पतंजलि तिराहे पर नकल कराने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सरगना सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 5 साल से उनके 8 से 10 लोगों का यह गैंग सक्रिय है जो हर प्रतियोगी परीक्षा को पेपर आउट कराकर सॉल्वर को ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य डिवाइस के माध्यम से मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी को बैठा कर परीक्षा दिलाते हैं. जिसमें इनको मोटी रकम परीक्षार्थियों से मिलती है. आरोपियों के मुताबि वे लोग ये काम कक्ष निरीक्षक या परीक्षा केंद्र के अन्य कर्मचारियों से मिलकर करते हैं.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर में दूसरे की TGT परीक्षा देता साल्वर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह पहले भी सिपाही भर्ती, TET, सुपर टेट, सीटेट और रेलवे भर्ती बोर्ड में सॉल्वर गैंग के माध्यम से परीक्षा करा चुके हैं. इस गैंग के कुछ सदस्य जेल भी जा चुके हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेंद्र, सुभाष, मनीष, दिनेश, विजय, राहुल और गोविंद प्रयागराज के ही हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया की हम लोग अभ्यर्थियों से सेटिंग करके उनका प्रवेश पत्र और मूल प्रमाण पत्र ले लेते हैं, उसके बाद मिक्सिंग करके प्रवेश पत्र में सॉल्वर की फोटो लगा देते हैं और फिर ब्लूटूथ जिसमें सिम लगा होता उसको कानों में फिट कर लेते हैं और परीक्षा में बैठ जाते हैं. इस गोरखधंधे में उनके साथ कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं पकड़े गए गैंग के पास से एसटीएफ ने प्रवेश पत्र, अभ्यर्थियों के मूल्य शैक्षणिक दस्तावेज सहित 65 हजार रुपए बरामद किया है.

वहीं संतकबीर नगर में भी एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हो गया. टीजीटी परीक्षा के दौरान वो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. इसी दौरान परीक्षा व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी युवक को केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया है. पकड़े गए युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पैसे की लालच में टीईटी की परीक्षा में बैठा था. मास्टरमाइंड द्वारा उसको पैसे की एवज में परीक्षा देने के लिए भेजा गया था. पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले में मास्टरमाइंड का खुलासा करने का भी कोतवाली पुलिस दावा कर रही है.

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ टीम ने टीजीटी परीक्षा (TGT Exam) में बड़े सॉल्वर गैंग (solver gang) का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित 7 सदस्यों को जिले के शिवकुटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के साथ उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज और चार पहिया वाहन सहित नगदी भी बरामद हुई है.


बता दें, शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की दो पालियों में ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से धन उगाही का प्रयास करने, मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाने, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य माध्यमों से परीक्षा की शुचिता को भंग करने, परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक और अन्य के साथ मिलकर नकल कराने के साथ ही प्रश्न पत्र लीक कराने वाले अभियुक्तों पर कड़ी निगाह रखने के लिए एसटीएफ टीमों को निर्देशित किया गया था.

इसी क्रम में एसटीएफ ने को सूचना मिली थी टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के कुछ सदस्य शिवकुटी थाना क्षेत्र के पतंजलि तिराहे पर नकल कराने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सरगना सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 5 साल से उनके 8 से 10 लोगों का यह गैंग सक्रिय है जो हर प्रतियोगी परीक्षा को पेपर आउट कराकर सॉल्वर को ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य डिवाइस के माध्यम से मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी को बैठा कर परीक्षा दिलाते हैं. जिसमें इनको मोटी रकम परीक्षार्थियों से मिलती है. आरोपियों के मुताबि वे लोग ये काम कक्ष निरीक्षक या परीक्षा केंद्र के अन्य कर्मचारियों से मिलकर करते हैं.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर में दूसरे की TGT परीक्षा देता साल्वर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक यह पहले भी सिपाही भर्ती, TET, सुपर टेट, सीटेट और रेलवे भर्ती बोर्ड में सॉल्वर गैंग के माध्यम से परीक्षा करा चुके हैं. इस गैंग के कुछ सदस्य जेल भी जा चुके हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में धर्मेंद्र, सुभाष, मनीष, दिनेश, विजय, राहुल और गोविंद प्रयागराज के ही हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया की हम लोग अभ्यर्थियों से सेटिंग करके उनका प्रवेश पत्र और मूल प्रमाण पत्र ले लेते हैं, उसके बाद मिक्सिंग करके प्रवेश पत्र में सॉल्वर की फोटो लगा देते हैं और फिर ब्लूटूथ जिसमें सिम लगा होता उसको कानों में फिट कर लेते हैं और परीक्षा में बैठ जाते हैं. इस गोरखधंधे में उनके साथ कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं पकड़े गए गैंग के पास से एसटीएफ ने प्रवेश पत्र, अभ्यर्थियों के मूल्य शैक्षणिक दस्तावेज सहित 65 हजार रुपए बरामद किया है.

वहीं संतकबीर नगर में भी एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार हो गया. टीजीटी परीक्षा के दौरान वो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. इसी दौरान परीक्षा व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया है. आरोपी युवक को केंद्र व्यवस्थापक ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया है. पकड़े गए युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पैसे की लालच में टीईटी की परीक्षा में बैठा था. मास्टरमाइंड द्वारा उसको पैसे की एवज में परीक्षा देने के लिए भेजा गया था. पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे मामले में मास्टरमाइंड का खुलासा करने का भी कोतवाली पुलिस दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.