ETV Bharat / state

बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिलाएगा कोरोना से अनाथ बच्चों का अधिकार

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 10:47 PM IST

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या नीता साहू ने मंडल की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि जो बाल सेवा योजना है. उसके संबंध में सभी जिले के अधिकारियों से बातचीत की गई है.

नीता साहू.
नीता साहू.

प्रयागराज: सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या नीता साहू ने मंडल की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि जो बाल सेवा योजना है. उसके संबंध में सभी जिले के अधिकारियों से बातचीत की गई है. जिनके माता-पिता की मौत कोरोना वायरस के चलती हुई है. उनके गार्जियन को और अगर गार्जियन नहीं है और उन्हें कोई और पाल रहा है तो ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 18 वर्ष तक 4 हजार रुपए दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जो बच्चियां हैं. उनकी शादी के लिए 1 लाख 10 हजार दिया जाएगा. जो बच्चे नौवीं क्लास के ऊपर कक्षाओं में है. उनको लैपटॉप की सुविधा प्रदान की जाएगी और स्वास्थ्य शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी.

जानकारी देती उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नीता साहू.

बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि कितने बच्चों का सत्यापन हो चुका है और कितने बाकी हैं. जो बच्चे के गार्जियन की वार्षिक आय 2 लाख से कम होगी तो उनको यह लाभ मिलेगा. लगभग 70 प्रतिशत बच्चों का सत्यापन हो चुका है और शेष का सत्यापन किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरा बताया जा रहा है. उसकी जानकारी हर जिले से ली जा रही है. आर्मी स्कूल, अनाथालय कटघर जिला अस्पताल स्वरूप रानी हॉस्पिटल, आपदा बालग्रह खुल्दाबाद सभी जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है.

नीता साहू ने बताया कि 100 बेड का बच्चों के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसमें पूरी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. बेड पर ही बच्चों को सारी सुविधाएं मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अनाथ हुए बच्चों की जानकारी न हो सार्वजनिक: डॉ. विशेष गुप्ता

प्रयागराज: सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या नीता साहू ने मंडल की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि जो बाल सेवा योजना है. उसके संबंध में सभी जिले के अधिकारियों से बातचीत की गई है. जिनके माता-पिता की मौत कोरोना वायरस के चलती हुई है. उनके गार्जियन को और अगर गार्जियन नहीं है और उन्हें कोई और पाल रहा है तो ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 18 वर्ष तक 4 हजार रुपए दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जो बच्चियां हैं. उनकी शादी के लिए 1 लाख 10 हजार दिया जाएगा. जो बच्चे नौवीं क्लास के ऊपर कक्षाओं में है. उनको लैपटॉप की सुविधा प्रदान की जाएगी और स्वास्थ्य शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी.

जानकारी देती उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य नीता साहू.

बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि कितने बच्चों का सत्यापन हो चुका है और कितने बाकी हैं. जो बच्चे के गार्जियन की वार्षिक आय 2 लाख से कम होगी तो उनको यह लाभ मिलेगा. लगभग 70 प्रतिशत बच्चों का सत्यापन हो चुका है और शेष का सत्यापन किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरा बताया जा रहा है. उसकी जानकारी हर जिले से ली जा रही है. आर्मी स्कूल, अनाथालय कटघर जिला अस्पताल स्वरूप रानी हॉस्पिटल, आपदा बालग्रह खुल्दाबाद सभी जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है.

नीता साहू ने बताया कि 100 बेड का बच्चों के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसमें पूरी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. बेड पर ही बच्चों को सारी सुविधाएं मिले इसकी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अनाथ हुए बच्चों की जानकारी न हो सार्वजनिक: डॉ. विशेष गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.