ETV Bharat / state

सहायक वन संरक्षक भर्ती 2017 परीक्षा परिणाम घोषित - यूपीपीएससी रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार की रात सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2017 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. एसीएफ/आरएफओ-2017 की मुख्य परीक्षा 10 से 24 सितम्बर 2018 में आयोजित की गई थी, जिसमें 1819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

etv bharat
UPPSC ने देर रात घोषित किया सहायक वन संरक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:34 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार की रात सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2017 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परीक्षा परिणाम में यूपी की अपूर्वा पांडे एसीएफ और प्रीति पांडे आरएफओ के सामान्य चयन में मेरिट में अव्वल आई है.


इस परीक्षा के लिए घोषित 137 पदों के अंतिम चयन के परिणाम में 17 पद एसीएफ और आरएफओ के 48 पद सामान्य चयन के शामिल है, जबकि आरएफओ विशेष चयन/बैकलाग के 72 पद शामिल हैं. एसीएफ/आरएफओ-2017 की मुख्य परीक्षा 10 से 24 सितम्बर 2018 में आयोजित की गई थी, जिसमें 1819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा का परिणाम पांच अगस्त को घोषित हुआ था. इसमें कुल 333 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के योग्य पाया गया था.

साक्षात्कार एक से पांच सितंबर तक आयोजित गया था. आयोग सचिव जगदीश कुमार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतिम चयन का परिणाम वेबसाइट और आयोग के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप में सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित हैं. उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह आयोग द्वारा वांछित समस्त मूल प्रमाण पत्र आदि साक्षात्कार परिषद द्वारा दिए गए समय के अंदर प्रस्तुत कर दें. साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परीक्षा परिणाम के संबंध में प्राप्तांक और कटाव की सूचना शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी और इस संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अलग से प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार की रात सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2017 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परीक्षा परिणाम में यूपी की अपूर्वा पांडे एसीएफ और प्रीति पांडे आरएफओ के सामान्य चयन में मेरिट में अव्वल आई है.


इस परीक्षा के लिए घोषित 137 पदों के अंतिम चयन के परिणाम में 17 पद एसीएफ और आरएफओ के 48 पद सामान्य चयन के शामिल है, जबकि आरएफओ विशेष चयन/बैकलाग के 72 पद शामिल हैं. एसीएफ/आरएफओ-2017 की मुख्य परीक्षा 10 से 24 सितम्बर 2018 में आयोजित की गई थी, जिसमें 1819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा का परिणाम पांच अगस्त को घोषित हुआ था. इसमें कुल 333 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के योग्य पाया गया था.

साक्षात्कार एक से पांच सितंबर तक आयोजित गया था. आयोग सचिव जगदीश कुमार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतिम चयन का परिणाम वेबसाइट और आयोग के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप में सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित हैं. उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वह आयोग द्वारा वांछित समस्त मूल प्रमाण पत्र आदि साक्षात्कार परिषद द्वारा दिए गए समय के अंदर प्रस्तुत कर दें. साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि परीक्षा परिणाम के संबंध में प्राप्तांक और कटाव की सूचना शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी और इस संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अलग से प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.