प्रयागराज : संगमनगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. धार्मिक स्थलों को संवारने के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए योजनाएं लाई जा रही हैं. इसी में गंगा की लहरों पर तैरते रेस्टोरेंट का प्रोजेक्ट भी शामिल है. पुराने यमुना पुल से लगे बोट क्लब के पास यूपी का पहला तैरता रेस्टोरेंट लगभग तैयार है. खानपान के अलावा इस रेस्टोरेंट के साथ कई और आकर्षण भी जुड़े हैं. नए साल पर इसके शुरू होने की पूरी उम्मीद है.
80 लोगों के बैठने का है इंतजाम, खानपान शाकाहारी
एक बार में इस रेस्टोरेंट में 80 लोगों के बैठने का इंतजाम है. खानपान पूरी तरह से शाकाहारी होगा. इसके अलावा रेस्टोरेंट के साथ दो और बोट की व्यवस्था की गई है, जिसमें 30–30 लोगों के लिए टूरिस्ट स्पॉट व्यू की सुविधा मिलेगी. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए गए इस रेस्टोरेंट से न केवल बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि प्रयागराज में नदियों किनारे विकास कार्य को भी गति मिलेगी.
2 फ्लीट बोट की भी मिलेगी सुविधा
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार रेस्टोरेंट के साथ दो फ्लीट बोट भी रहेंगी. इसकी क्षमता 140 से 150 लोगों की रहेगी. रेस्टोरेंट से लगी इन फ्लीट बोट के जरिए लहरों पर खानपान का लोग लुत्फ उठाएंगे. रेस्टोरेंट लगभग तैयार है और इसके साथ ही लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के मद्देनजर इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
वाटर स्कूटर सहित कई आकर्षण
इसके अलावा रेस्टोरेंट के आसपास वाटर स्कूटर सहित पानी से संबंधित कई तरह के खेलों की प्रतिस्पर्धा भी होगी. इसके लिए 6 नई स्पीड बोट मांगी गई हैं, जिन्हें नए साल पर पानी में उतर जाएगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो रेस्टोरेंट में लजीज खानपान का लुत्फ उठाने के साथ लोग मनोरंजक खेलों का भी हिस्सा बन सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी की गई है.
रेस्टोरेंट से सुजावन देव मंदिर जाने के लिए मिलेगी बोट
नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि रामपथ गमन मार्ग के नक्शे के आधार पर सुजावन देव मंदिर को आकर्षण का केंद्र बनाया गया है. पहले फेस में सुजावन देव मंदिर तक बोट राइड की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें दो बोट की सहायता से लगभग 40 से 50 लोगों को ले जाने और लाने की व्यवस्था होगी. द्वितीय फेस में श्रृंग्वेरपुर धाम को भी बोट राइड से जोड़ दिया जाएगा.
इस रेस्टोरेंट को देखने के लिए अभी से युवा आने लगे हैं. कुछ युवाओं ने कहा कि अब हमारे प्रयागराज में ही इस तरह का रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो रहा है. हमें इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.