प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील के रावनिया गांव की रहने वाली आकांक्षा शुक्ला ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.70 प्रतिशत अंक लाकर यूपी में तीसरे स्थान प्राप्त किया है. आकांक्षा शुक्ला का कहना है कि सेल्फ स्टडी से पढ़ाई कर के यह मार्क हासिल किया है और आगे की पढ़ाई करके मैं आईएएस बनना चाहती हूं.
आकांक्षा शुक्ला ने कहा कि मेरे इस सफलता के पीछे मेरे पिता जी के साथ स्कूल के गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान रहा, उन्हीं के मेनहत का यह नतीजा है कि मैं इतने अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुईं हूं. मेरे पिता अवधेश शुक्ला किसान है और माता जी गृहणी है.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
टॉपर आकांक्षा शुक्ला का कहना है कि शुरू से ही मैं स्कूल में पढ़ाई करने के बाद घर पर उसकी तैयारी किया करती थी. 24 घंटे में कुल 9 घंटे पढ़ाई करती थी. सुबह 3 से 4 घंटे और रात को 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी. एग्जाम के समय भी यही रूटीन फॉलो करती थी. मैं कोचिंग क्लास न जाकर बल्कि सेल्फ स्टडी अपने घर ही करती थी. मुझे किसी टॉपिक में परेशानी होती थी तो मैं अपने स्कूल के गुरुजनों का मदद लेती थी.