ETV Bharat / state

सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का वकालत लाइसेंस सस्पेंड

गुरुवार को यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) इलाहबाद ने सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का वकालत लाइसेंस सस्पेंड कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:53 AM IST

प्रयागराज: गुरुवार को यूपी बार कौंसिल (UP Bar Council) ने सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी को फोन पर धमकी देने और सामाजिक तौर पर उन्हें अपमानित करने के लिये फोन कॉल को रिकार्ड करके ऑडियो क्लिप वायरल करने के आरोप में सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का अधिवक्ता पंजीकरण लाइसेंस निलंबित (Brijesh Kumar Yadav license suspended) कर दिया.

यह निर्णय अध्यक्ष पांचूराम मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी बार कौंसिल की वर्चुअल बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया. बैठक में कहा गया कि बृजेश कुमार यादव ने यूपी बार कौंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी के विरुद्ध अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग किया है और यूपी बार कौंसिल को अपमानित किया है. जिससे सभी सदस्यों की गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

इस संबंध में सह अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के प्रस्ताव पर वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया. और प्रकरण अग्रिम जांच व यथाशीघ्र निस्तारण के लिए सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह व सह अध्यक्ष श्री अनुराग पांडेय की अनुशासन समिति को संदर्भित किया गया. साथ ही अनुशासन समिति से प्रकरण की निष्पक्ष पारदर्शी जांच करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया गया.

प्रयागराज: गुरुवार को यूपी बार कौंसिल (UP Bar Council) ने सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी को फोन पर धमकी देने और सामाजिक तौर पर उन्हें अपमानित करने के लिये फोन कॉल को रिकार्ड करके ऑडियो क्लिप वायरल करने के आरोप में सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का अधिवक्ता पंजीकरण लाइसेंस निलंबित (Brijesh Kumar Yadav license suspended) कर दिया.

यह निर्णय अध्यक्ष पांचूराम मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी बार कौंसिल की वर्चुअल बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया. बैठक में कहा गया कि बृजेश कुमार यादव ने यूपी बार कौंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी के विरुद्ध अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग किया है और यूपी बार कौंसिल को अपमानित किया है. जिससे सभी सदस्यों की गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

इस संबंध में सह अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के प्रस्ताव पर वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया. और प्रकरण अग्रिम जांच व यथाशीघ्र निस्तारण के लिए सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह व सह अध्यक्ष श्री अनुराग पांडेय की अनुशासन समिति को संदर्भित किया गया. साथ ही अनुशासन समिति से प्रकरण की निष्पक्ष पारदर्शी जांच करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मकान में खुदाई के दौरान मिला 'खजाना', चांदी के सिक्के बांटकर मजदूर व ठेकेदार फरार, पुलिस जांच में जुटी

ये भी पढ़ें- Laser Therapy Technique: अब बिना चीर-फाड़ किए बिना भी दूर हो सकती है नसों की ब्लॉकेज, जानें क्या है लेजर तकनीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.