ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी, नेता बोले- पार्टी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा - यूपी चुनाव न्यूज

समाजवादी पार्टी में टिकट को बंटवारे को लेकर नाराजगी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने पांच सालों तक इलाके में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट देने में अनदेखी की है. सपा ने भाजपा से आए लोगों को टिकट दे दिया है. इससे लोगों में आक्रोश है.

टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी
टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:11 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. इसका खामियाजा आने वाले दिनों में सपा को भुगतना पड़ सकता है. शहर दक्षिणी और शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सपा ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनको लेकर लगातार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा से टिकट न पाने वाले नेताओं का कहना है पार्टी ने पांच सालों तक इलाके में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट देने में अनदेखी की है.

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शहर दक्षिणी विधान सभा सीट से भाजपा से सपा में आए रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है. इसके साथ ही सपा ने शहर पश्चिमी अमर नाथ मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. अमर नाथ मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बताए जाते हैं. जिस कारण सपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. सपा के इन दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर सपा से टिकट के दावेदार नेताओं और उनके समर्थकों में नाराजगी है.

टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी

नेताओं और उनके समर्थकों का कहना है कि सपा ने टिकट देने में जल्दबाजी की है. इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. सपा के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार का कहना है कि भाजपा से सपा में आए यही नेता कुछ दिनों तक सपा नेताओं का पुलिस से उत्पीड़न करवाते थे. ऐसे नेताओं को सपा से उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने सच्चे सपा नेताओं का अपमान किया है.

प्रयागराज में राजनीति के जानकारों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने ऐन चुनाव से पहले जिस तरह से पैराशूट प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इसका नुकसान पार्टी को चुनाव में उठाना पड़ सकता है. उनका कहना है कि सपा ने जिस तरह से चुनाव मैदान में भाजपा से आए हुए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, उससे सपा को नुकसान होगा, लेकिन उतना नुकसान नहीं होगा जितना सपा के बागी नेता कह रहे हैं. उनका कहना है कि जिन लोगों को भाजपा को वोट नहीं देना है और वो सपा को वोट देने का मन बना चुके हैं उनमें से ज्यादातर लोग सपा को ही वोट देंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी विधान सभा चुनाव 2022: ट्रैक्टर पर सवार प्रियंका गांधी ने की किसान के बेटे से बातचीत, देखें वीडियो

समाजवादी पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता ने भी सपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर साठगांठ करके टिकट दिया है. चुनाव से पहले सपा नेताओं का टिकट काटकर सपा ने भाजपा से आए हुए नेताओं को अपना उम्मीदवार बना दिया है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने सपा पर भाजपा के कहने पर शहर कैबिनेट मंत्रियों के सामने कमजोर कैंडिडेट उतारने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सपा और भाजपा दोनों मिलकर अपने-अपने फायदे के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. इसका खामियाजा आने वाले दिनों में सपा को भुगतना पड़ सकता है. शहर दक्षिणी और शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सपा ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनको लेकर लगातार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा से टिकट न पाने वाले नेताओं का कहना है पार्टी ने पांच सालों तक इलाके में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट देने में अनदेखी की है.

प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शहर दक्षिणी विधान सभा सीट से भाजपा से सपा में आए रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है. इसके साथ ही सपा ने शहर पश्चिमी अमर नाथ मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. अमर नाथ मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बताए जाते हैं. जिस कारण सपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. सपा के इन दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर सपा से टिकट के दावेदार नेताओं और उनके समर्थकों में नाराजगी है.

टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी

नेताओं और उनके समर्थकों का कहना है कि सपा ने टिकट देने में जल्दबाजी की है. इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. सपा के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार का कहना है कि भाजपा से सपा में आए यही नेता कुछ दिनों तक सपा नेताओं का पुलिस से उत्पीड़न करवाते थे. ऐसे नेताओं को सपा से उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने सच्चे सपा नेताओं का अपमान किया है.

प्रयागराज में राजनीति के जानकारों का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने ऐन चुनाव से पहले जिस तरह से पैराशूट प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इसका नुकसान पार्टी को चुनाव में उठाना पड़ सकता है. उनका कहना है कि सपा ने जिस तरह से चुनाव मैदान में भाजपा से आए हुए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, उससे सपा को नुकसान होगा, लेकिन उतना नुकसान नहीं होगा जितना सपा के बागी नेता कह रहे हैं. उनका कहना है कि जिन लोगों को भाजपा को वोट नहीं देना है और वो सपा को वोट देने का मन बना चुके हैं उनमें से ज्यादातर लोग सपा को ही वोट देंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी विधान सभा चुनाव 2022: ट्रैक्टर पर सवार प्रियंका गांधी ने की किसान के बेटे से बातचीत, देखें वीडियो

समाजवादी पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के नेता ने भी सपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के साथ मिलकर साठगांठ करके टिकट दिया है. चुनाव से पहले सपा नेताओं का टिकट काटकर सपा ने भाजपा से आए हुए नेताओं को अपना उम्मीदवार बना दिया है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने सपा पर भाजपा के कहने पर शहर कैबिनेट मंत्रियों के सामने कमजोर कैंडिडेट उतारने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सपा और भाजपा दोनों मिलकर अपने-अपने फायदे के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.