ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ : शादी में सिर्फ दो बाराती, बड़ी बहन के साथ खुद कार चलाकर पहुंचा दूल्हा

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस महामारी से जहां देशभर में खौफ का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रयागराज में एक शादी ऐसी भी हुई, जिसने लोगों को कोरोना के खतरे के बीच सकारात्मकता का संदेश दिया. देखें रिपोर्ट.

सांकेतिक
सांकेतिक
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:26 AM IST

प्रयागराज : कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पिछले वर्ष कई शादियां टाल दी गई थीं, वहीं इस वर्ष भी शादी का सीजन आते ही कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर कम लोगों की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के प्रयागराज जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां शुक्रवार को दुल्हन तरुणा निषाद और दूल्हा यतीन्द्र कश्यप की शादी सिर्फ दो बारातियों की मौजूदगी में हुई. कोरोना काल में इस तरह से शादी रचाकर इस जोड़े ने अनूठी मिसाल कायम की है.

बड़ी बहन थी बाराती

प्रयागराज के प्रीतमनगर का रहने वाला दूल्हा यतीन्द्र शुक्रवार को खुद से कार चलाकर और बारात लेकर मीरापुर ससुराल पहुंचा. इस शादी में यतीन्द्र की बड़ी बहन बाराती के रूप में शामिल हुई थी. ससुराल पहुंचने पर लड़की के पिता ने तिलक लगाकर वर और बाराती का स्वागत किया. उसी के बाद यतीन्द्र और तरुणा एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर एक दूजे के हो गए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: 24 घंटे के दौरान झांसी में कोविड-19 के 880 नए मामले, 14 की मौत

शादी का लाइव प्रसारण दिखाया

दूल्हा यतीन्द्र के अनुसार, शादी के कार्ड छप गए थे. लेकिन, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सादगी के साथ शादी करने का फैसला किया. माता-पिता की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी, इसलिए उन्हें कोविड 19 के खतरे को देखते हुए बारात में नहीं ले गए. यहां तक कि यतीन्द्र ने अपने दोस्तों को भी मना कर दिया. ससुराल पहुंचकर विवाह का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे परिजनों और यतीन्द्र के सभी दोस्तों ने अपने घरों में ही देखा.

इसे भी पढ़ें- यूपी में अब चरित्र व शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के कारण नहीं रुकेगी नियुक्ति

दूल्हे ने की लोगों से ये अपील

शादी के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूल्हे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को बहुत ही सादगी से शादी करनी चाहिए, जिससे कि दूसरों को कोरोना संक्रमण फैल सके.

प्रयागराज : कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पिछले वर्ष कई शादियां टाल दी गई थीं, वहीं इस वर्ष भी शादी का सीजन आते ही कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर कम लोगों की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के प्रयागराज जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां शुक्रवार को दुल्हन तरुणा निषाद और दूल्हा यतीन्द्र कश्यप की शादी सिर्फ दो बारातियों की मौजूदगी में हुई. कोरोना काल में इस तरह से शादी रचाकर इस जोड़े ने अनूठी मिसाल कायम की है.

बड़ी बहन थी बाराती

प्रयागराज के प्रीतमनगर का रहने वाला दूल्हा यतीन्द्र शुक्रवार को खुद से कार चलाकर और बारात लेकर मीरापुर ससुराल पहुंचा. इस शादी में यतीन्द्र की बड़ी बहन बाराती के रूप में शामिल हुई थी. ससुराल पहुंचने पर लड़की के पिता ने तिलक लगाकर वर और बाराती का स्वागत किया. उसी के बाद यतीन्द्र और तरुणा एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर एक दूजे के हो गए.

इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: 24 घंटे के दौरान झांसी में कोविड-19 के 880 नए मामले, 14 की मौत

शादी का लाइव प्रसारण दिखाया

दूल्हा यतीन्द्र के अनुसार, शादी के कार्ड छप गए थे. लेकिन, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सादगी के साथ शादी करने का फैसला किया. माता-पिता की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी, इसलिए उन्हें कोविड 19 के खतरे को देखते हुए बारात में नहीं ले गए. यहां तक कि यतीन्द्र ने अपने दोस्तों को भी मना कर दिया. ससुराल पहुंचकर विवाह का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे परिजनों और यतीन्द्र के सभी दोस्तों ने अपने घरों में ही देखा.

इसे भी पढ़ें- यूपी में अब चरित्र व शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के कारण नहीं रुकेगी नियुक्ति

दूल्हे ने की लोगों से ये अपील

शादी के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूल्हे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को बहुत ही सादगी से शादी करनी चाहिए, जिससे कि दूसरों को कोरोना संक्रमण फैल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.