ETV Bharat / state

गजब का हेयर स्टाइल, सिर पर ही किया बालों का जोड़ घटाव गुणा भाग - मैथ्स के सिंबल

जिनके सिर पर बाल हैं, उनके लिए नए-नए हेयर स्टाइल का प्रयोग करना लाजिमी है. आपने कुछ लोगों के सिर पर क्रिकेटर, अभिनेता और राजनीतिक दलों के निशान जैसी हेयर कटिंग देखी होगी. मगर प्रयागराज के मिथिलेश कुमार पटेल ने सिर पर बालों के जोड़, घटाव, गुणा-भाग से गजब का हेयर स्टाइल क्रिएट किया है (mathematical symbols on head) .

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:17 PM IST

प्रयागराज : अगर आप दुनिया से अलग दिखना चाहते हैं तो आम लोगों से अलग हटकर कुछ खास करना होगा. यूनिक दिखने की चाहत ही लोगों से ऐसे काम करा देती है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता. प्रयागराज के मिथिलेश कुमार पटेल अपनी हेयर स्टाइल को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. उन्होंने अपने बाल में मैथ्स के सिंबल बना रखे हैं (mathematical symbols on head). जाहिर है ऐसे अजूबे हेयर कटिंग के बारे में हर कोई पूछता है.

प्रयागराज के यमुनापार इलाके में रहने वाले मिथिलेश कुमार पटेल ने अपने सिर में मैथ्स के कई सिंबल जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव, प्रतिशत जैसी आकृति बना रखी है. भले ही यह हेयर स्टाइल लोगों को अजीब लगता हो, मगर मिथिलेश को इस पर गर्व है. ई-रिक्शा चलाने वाले मिथिलेश अब जहां जाते हैं, लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. मिथिलेश का कहना है कि वह अपना हेयर स्टाइल खुद से डिजाइन करना चाहते थे. इसी वजह से जरा हट के हेयर स्टाइल बनवाया.

17249983
प्रयागराज के मिथिलेश कुमार पटेल के बाल की चर्चा जब लोग करते हैं, उसे काफी खुशी मिलती है.

प्रयागराज में मिथिलेश के हेयर स्टाइल की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है. मिथलेश ने बताया कि उसके ई-रिक्शे में आने वाले 10 पैसेंजर में आठ तो हेयर कटिंग की तारीफ करते हैं जबकि मजाक उड़ाने वाले का औसत दो है. कुल मिलाकर हेयर स्टाइल की सराहना करने वालों की तादाद ज्यादा है, जिससे कुछ नया करने की हिम्मत मिलती हैं. मिथिलेश को अपने हेयर स्टाइल को लेकर लोगों के बीच हो रही चर्चा सुनकर खुशी होती है.

मिथिलेश कुमार पटेल ने बताया कि वह कोरोना से पहले तक मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते थे. कोरोना में जब मुंबई से वापस आए तो दोबारा मुंबई का रुख नहीं किया. अपने शहर प्रयागराज में ही रहकर ई रिक्शा चलाने लगे. फिलहाल यह यूनीक हेयर स्टाइल उनके पैसेंजरों को खूब पसंद आ रहा है.



पढ़ें : सिद्धि प्राप्त करने के लिए दोस्त से कराई अपनी हत्या, पुर्नजीवित होने का किया था दावा

प्रयागराज : अगर आप दुनिया से अलग दिखना चाहते हैं तो आम लोगों से अलग हटकर कुछ खास करना होगा. यूनिक दिखने की चाहत ही लोगों से ऐसे काम करा देती है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता. प्रयागराज के मिथिलेश कुमार पटेल अपनी हेयर स्टाइल को लेकर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. उन्होंने अपने बाल में मैथ्स के सिंबल बना रखे हैं (mathematical symbols on head). जाहिर है ऐसे अजूबे हेयर कटिंग के बारे में हर कोई पूछता है.

प्रयागराज के यमुनापार इलाके में रहने वाले मिथिलेश कुमार पटेल ने अपने सिर में मैथ्स के कई सिंबल जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव, प्रतिशत जैसी आकृति बना रखी है. भले ही यह हेयर स्टाइल लोगों को अजीब लगता हो, मगर मिथिलेश को इस पर गर्व है. ई-रिक्शा चलाने वाले मिथिलेश अब जहां जाते हैं, लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. मिथिलेश का कहना है कि वह अपना हेयर स्टाइल खुद से डिजाइन करना चाहते थे. इसी वजह से जरा हट के हेयर स्टाइल बनवाया.

17249983
प्रयागराज के मिथिलेश कुमार पटेल के बाल की चर्चा जब लोग करते हैं, उसे काफी खुशी मिलती है.

प्रयागराज में मिथिलेश के हेयर स्टाइल की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है. मिथलेश ने बताया कि उसके ई-रिक्शे में आने वाले 10 पैसेंजर में आठ तो हेयर कटिंग की तारीफ करते हैं जबकि मजाक उड़ाने वाले का औसत दो है. कुल मिलाकर हेयर स्टाइल की सराहना करने वालों की तादाद ज्यादा है, जिससे कुछ नया करने की हिम्मत मिलती हैं. मिथिलेश को अपने हेयर स्टाइल को लेकर लोगों के बीच हो रही चर्चा सुनकर खुशी होती है.

मिथिलेश कुमार पटेल ने बताया कि वह कोरोना से पहले तक मुंबई में रहकर ऑटो रिक्शा चलाते थे. कोरोना में जब मुंबई से वापस आए तो दोबारा मुंबई का रुख नहीं किया. अपने शहर प्रयागराज में ही रहकर ई रिक्शा चलाने लगे. फिलहाल यह यूनीक हेयर स्टाइल उनके पैसेंजरों को खूब पसंद आ रहा है.



पढ़ें : सिद्धि प्राप्त करने के लिए दोस्त से कराई अपनी हत्या, पुर्नजीवित होने का किया था दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.