ETV Bharat / state

प्रयागराज: पैतृक गांव पहुंचे नकवी बोले- 'जान है तो जहान है' - prayagraj news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों को हजरत इमाम के प्रेम और मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार प्रभावी कदम उठा रही है.

prayagraj news
अपने पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:28 PM IST

प्रयागराज: केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को जिले स्थित अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी पहुंचे. मोहर्रम पर वह उपस्थित लोगों से मुलाकात कर कोविड 19 के संक्रमण से बचकर त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका और लोगों को हजरत इमाम के प्रेम और मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.

पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस प्रकोप झेल रहा है. ऐसे में मुहर्रम पर संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मनाया जाए. उन्होंने कहा कि आज का दिन अन्याय पर न्याय की विजय का दिन है. साथ ही अराजकता और पराजय का दिन है. इस दुनिया में जब तक इंसानियत जिंदा है, तब तक हजरत इमाम के बलिदान को याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार समावेशी सरकार है, जो सभी के विकास के लिए कार्य करती है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नुकसान हो गया, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन अब आवश्यकता है कि इससे बचकर रहें, क्योंकि जान है तो जहान है.

प्रयागराज: केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को जिले स्थित अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी पहुंचे. मोहर्रम पर वह उपस्थित लोगों से मुलाकात कर कोविड 19 के संक्रमण से बचकर त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका और लोगों को हजरत इमाम के प्रेम और मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.

पैतृक गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस प्रकोप झेल रहा है. ऐसे में मुहर्रम पर संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मनाया जाए. उन्होंने कहा कि आज का दिन अन्याय पर न्याय की विजय का दिन है. साथ ही अराजकता और पराजय का दिन है. इस दुनिया में जब तक इंसानियत जिंदा है, तब तक हजरत इमाम के बलिदान को याद किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार समावेशी सरकार है, जो सभी के विकास के लिए कार्य करती है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नुकसान हो गया, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन अब आवश्यकता है कि इससे बचकर रहें, क्योंकि जान है तो जहान है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.