प्रयागराज: केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को जिले स्थित अपने पैतृक गांव प्रतापपुर भदारी पहुंचे. मोहर्रम पर वह उपस्थित लोगों से मुलाकात कर कोविड 19 के संक्रमण से बचकर त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों की मजार पर माथा टेका और लोगों को हजरत इमाम के प्रेम और मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ाया.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया गया है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नुकसान हो गया, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन अब आवश्यकता है कि इससे बचकर रहें, क्योंकि जान है तो जहान है.