प्रयागराज: मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2007 से लेकर 2012 तक जितने भी फर्जी मुकदमे बसपा शासन काल में ब्राह्मणों पर हुए हैं, उतना किसी शासन काल में नहीं हुआ है. अब बसपा के द्वारा ब्राम्हण सम्मेलन किया जा रहा है, जो मात्र एक छलावा है. उन्होंने यह बातें प्रयागराज जिले में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि बसपा ने हमेशा छलावा का ही काम किया है. बसपा सरकार द्वारा वर्ष 2007 में भाईचारा कमेटी बनाई गई. इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या भाईचारा है. उनके द्वारा बनाई गई भाईचारा कमेटी का 2007 से लेकर 2012 तक पता नहीं चला और जब उनकी सारी दुकान बंद हो गई तो अब फिर ब्राह्मणों की याद आई और ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि ब्राह्मण एक समझदार समाज है. वह सभी चीजों को समझता हुआ देखता है और सही सलाह देता है. जो चीजें ब्राम्हण सोचता और समझता है, वह सारे कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रयागराज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. जगह-जगह पर कार्यक्रम भी आयोजित हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी का 'बूथ विजय संकल्प अभियान' का संकल्प हर विधानसभा में लिया गया है. इसकी कार्य योजना तैयार की गई है. आज प्रयागराज के करछना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान 78 शक्ति केंद्रों की समीक्षा की गई. यह सब बेहतर कार्य देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें:- कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन : लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि प्रयागराज के नए-नए क्षेत्र में खत्म हुए उद्योगों की जानकारी ली गई है. इनके संबंध में जो भी पहले निर्णय लिए गए हैं, उसके बारे में मंत्रालय विचार कर रहा है. जल्द ही यहां के उद्योग धंधों को लेकर के बेहतर कार्य किए जाएंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र बताए. साथ ही भारत सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपील की. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता यमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने की.