प्रयागराज: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल शनिवार को मृतक के घर पहुंची थी. जहां उन्होंने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधवाया. इसके साथ ही पूजा पाल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि कातिलों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में शहर पश्चिमी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के 17 साल बाद उसी अंदाज में उस घटना के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गयी. हत्या की इस घटना में मृतक के उमेश पाल की पत्नी ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद उसके भाई पत्नी और बेटों के साथ ही दो अन्य नामजद व 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इस घटना के बाद शनिवार की शाम को स्वर्गीय विधायक राजू पाल की पत्नी रही पूजा पाल मृतक उमेश पाल के घर पहुंची. जहां सपा विधायक पूजा पाल ने परिवार वालों को न सिर्फ ढांढस बंधवाया. साथ ही उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग भी की है.
कौशांबी जिले की चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मीडिया से बात करते हुए अपनी जान का भी खतरा बताया है. उनका कहना है कि इस तरह का माहौल रहेगा तो वो केस की पैरवी कैसे कर पाएंगी. इसके साथ ही पूजा पाल ने सरकार से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि सरकार को खुद इस मामले में उनके साथ ही दूसरे बचे हुए गवाहों को भी सुरक्षा देनी चाहिए. क्योंकि अगर गवाहों को सुरक्षा नहीं दी जाती तो प्रदेश में इस तरह के मामलों के पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा. पूजा पाल ने प्रदेश सरकार से खुद की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के साथ ही अन्य गवाहों को भी उचित सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग की है. जिससे कि राजू पाल के केस का ट्रायल सही ढंग से हो सके. उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
विधायक पूजा पाल ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं लिया. जबकि पहले विधायक पूजा पाल के निशाने पर हमेशा अतीक अहमद और उसका छोटा भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ रहा करते थे.