प्रयागराज: जिले के नैनी सेंट्रल जेल के दो कैदियों की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों कैदियों की हालत बिगड़ने पर पिछले दिनों उन्हें इलाज के लिए जेल हॉस्पिटल से एसआरएन हॉस्पिटल के रेफर किया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा था और उसी दौरान अलग अलग समय पर दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से मृतक बंदियों के घरवालों को सूचित कर दिया गया है.
रायबरेली का रहने वाला था सजायाफ्ता कैदी
बृजेश सिंह उर्फ बृजेश बहादुर सिंह नाम का 56 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जिसे 10 सितंबर 2006 को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था. बृजेश को रायबरेली की जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद 2006 से वह नैनी सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. सजायाफ्ता इस बंदी को कई बीमारियां थी. पिछले कुछ दिनों से उसका इलाज नैनी सेंट्रल जेल के अस्पताल में चल रहा था. लेकिन बीते 13 जनवरी को उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी थी, जिसके बाद उसे जेल के अस्पताल से स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा था. बुधवार की आधी रात के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी की मौत की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन द्वारा मृतक कैदी के घरवालों को जानकरी दी गई.
चित्रकूट निवासी था दूसरा मृतक कैदी
नैनी सेंट्रल जेल के जिस दूसरे कैदी की इलाज के दौरान एसआरएन हॉस्पिटल में मौत हुई है. वह चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बब्बू उर्फ पोखरिया कोल 27 सितंबर 2015 से नैनी सेंट्रल जेल में बंद था.12 जनवरी को उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक बब्बू एनीमिया से पीड़ित था. जेल अस्पताल में उसकी हालत में सुधार न होने पर उसी दिन उसको एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई.