ETV Bharat / state

प्रयागराज: ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार दो किशोरों की मौत - पुलिस पर पथराव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. इस दौरान काफी देर बाद लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के बाद जाकर पुलिस ने जाम खुलवाया.

पुलिस बल पर पथराव.
पुलिस बल पर पथराव.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:24 PM IST

प्रयागराज: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर रविवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने 2 किशोरों को रौंद दिया. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उन लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु रूप से संचालित करवाया. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 15 वर्षीय मुकेश और 16 वर्षीय अंकित के रूप में की गई है.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर लालगोपालगंज थाना इलाके के इब्राहिमपुर गांव में सड़क हादसा हो गया. रविवार की सुबह श्रृंगवेरपुर में गंगा स्‍नान को जा रहे साइकिल सवार किशोर व युवक हादसे का शिकार हो गए. दरअसल बेकाबू ट्रक ने साइकिल में टक्‍कर मारी तो दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्‍हें रौंद दिया. घटना के दौरान एक किशोर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हाल में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी कुछ ही देर बाद मौत हो गई.

पुलिस बल पर पथराव.

घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई, लेकिन करीब एक घंटे तक चौकी इंचार्ज विनय सिंह घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हाईवे पर जाम लगा दिया.

देर से पहुंची पुलिस ने जब बलपूर्वक जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की चौकी इंचार्ज विनय सिंह से नोकझोंक हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस बल के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर ग्रामीणों को खदेड़ा.

सड़क दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

प्रयागराज: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर रविवार दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ने 2 किशोरों को रौंद दिया. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उन लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु रूप से संचालित करवाया. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 15 वर्षीय मुकेश और 16 वर्षीय अंकित के रूप में की गई है.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात.

प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर लालगोपालगंज थाना इलाके के इब्राहिमपुर गांव में सड़क हादसा हो गया. रविवार की सुबह श्रृंगवेरपुर में गंगा स्‍नान को जा रहे साइकिल सवार किशोर व युवक हादसे का शिकार हो गए. दरअसल बेकाबू ट्रक ने साइकिल में टक्‍कर मारी तो दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्‍हें रौंद दिया. घटना के दौरान एक किशोर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हाल में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी कुछ ही देर बाद मौत हो गई.

पुलिस बल पर पथराव.

घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई, लेकिन करीब एक घंटे तक चौकी इंचार्ज विनय सिंह घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. इसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हाईवे पर जाम लगा दिया.

देर से पहुंची पुलिस ने जब बलपूर्वक जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की चौकी इंचार्ज विनय सिंह से नोकझोंक हो गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस बल के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग शुरू कर ग्रामीणों को खदेड़ा.

सड़क दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.