प्रयागराज: जिले के करेली क्षेत्र में सोमवार को आई बारात में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनोंं पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. मामला जिले के करेली थाना क्षेत्र का है.
दो समुदायों के बीच मारपीट होने की सूचना पर डीएम भानू चंद्र गोस्वामी, एडीजी प्रेम प्रकाश सहित एसपी सिटी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.