प्रयागराज: संगमनगरी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बुधवार को कोरोना वायरस के चलते पहली मौत होने के बाद दो नए मामले सामने आए हैं. पहला मामला लूकरगंज के रहने वाले मृतक इंजीनियर की मां (83) का है. वहीं दूसरा हंडिया के रहने वाले एक बुजुर्ग (58) का है. अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 16 हो गई है.
गुरुवार को मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की खोज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया है.
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि लूकरगंज की रहने वाली महिला के संपर्क में आने वाले परिवार के लोग पहले से निगरानी में रखे गए हैं. मृतक आर्किटेक्ट के परिवार में मां, सास, भाई, पत्नी समेत भाभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी का इलाज कोटवा में बने अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ हंडिया के रहने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद संपर्क में आने वाले गांव के लोग और परिवार के सदस्यों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी को गांव के बाहर स्कूल में क्वारेंटाइन किया जाएगा.