प्रयागराज: फूलपुर में इफको के ब्वायलर फटने से हुई तीन लोगों की मौत पर जांच कर टीमों ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को सौंप दी है. प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में आई खामियों पर इफको प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया है. इफको फूलपुर संयंत्र में चार महीनों में हुए दो हादसे को भी संज्ञान में लेते हुए इफको शीर्ष प्रबंधन ने फूलपुर इकाई प्रमुख व अन्य 10 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. यही नहीं, सभी को जांच कार्रवाई की अवधि तक संस्थान न छोड़ने के आदेश भी दिए गए हैं.
दो हादसों को लिया गया संज्ञान
बता दें कि देश के बड़े उर्वरक संस्थानों में एक इफको की फूलपुर इकाई में चार महीनों में दो बड़े हादसे हुए हैं. पहला हादसा अभी हाल ही में 23 मार्च 2021 को ब्वायलर फटने से हुआ. जिसमें मौके पर तीन कैजुअल श्रमिकों की मौत और 15 गम्भीर रूप से घायल हुए थे. जबकि दूसरा हादसा अमोनिया गैस रिसाव का 22 दिसंबर 2020 काे हुआ था. वहीं इसमें अमोनिया गैस रिसाव में दो अधिकारियों की मौत हो गई थी और 18 कर्मी घायल हो गए थे.
जांच कमेटी कर रही है जांच
दोनों मामलों में बाह्य व आंतरिक कमेटियां अभी जांच कर रही हैं. लेकिन मामलों पर गंभीर हुए शीर्ष प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इकाई प्रमुख सहित 11 को निलंबित कर दिया है. प्रबंध निदेशक डाॅ. उदय शंकर अवस्थी ने इकाई प्रमुख व कार्यकारी निदेशक एमएम अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन संजय कुदेसिया को इकाई का कार्यभार देने के आदेश जारी किए हैं.
जिन अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, उसकी आधिकारिक तौर पर इन नामों की पुष्टि करने के लिए कोई सामने नहीं आया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के नाम कार्यवाहियों में शामिल हैं उसमें प्रमुख रुप से आरआर विश्वकर्मा यूरिया, टी. रामाकृष्णा उपयोगिता, एके दीक्षित पावर, भुवन चंद्र पावर, काशी सिंह यादव यूरिया, एके सिंह फायर एंड सेफ्टी, एसबी भारती यूरिया, सीएम राम पावर, वाईएस यादव पावर व एक अन्य कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि पीआरओ संजय मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर इन नामों की पुष्टि नहीं की है. उनका कहना है कार्रवाई संबंधी सूची आने पर ही स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा.