प्रयागराज: मंगलवार को देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहीद स्थल पर आजाद की जयंती मनाई गई. चंद्रशेखर आजाद जयंती पर कंपनी गार्डेन स्थित आजाद पार्क में उत्तर प्रदेश सशस्त्र बल के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर सलामी दी. इस दौरान हजारों की संख्या में आजाद की प्रतिमा स्थल के सामने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
याद किए गए आजाद-
- वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहीद स्थल पर आजाद की 113वीं जयंती मनाई गई.
- आजाद की जयंती कंपनी गार्डेन स्थित अल्फ्रेड पार्क में मनाई गई.
- यूपी सशस्त्र बल के जवानों ने 21 गन शाट फायर करके तो वहीं पुलिस बैंड ने शानदार बैंड की सलामी दी.
- चन्द्रशेखर आजाद ने अग्रेजों से लोहा लेते हुए अल्फ्रेड पार्क (आजाद पार्क) में अपने प्राणों की आहुती दे दी थी.
- चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजली दी.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक गुप्ता, एडीजी जोन प्रयागराज एस. एन साबत, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौर सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.